कपड़ा उद्योग के तमाम घटकों पर जीएसटी के दर पर विचार जानने का प्रयास करेगा कैट

(अंजना मिश्रा  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस)

आज दिनांक 28/11/2021 रविवार को कनफडरेशन ऑफ आल इंडिया (CAIT) की एक आवश्यक मीटिंग (VC) सम्पूर्ण भारतवर्ष के ट्रेड एसोसियेशन के प्रमुख सदस्यों के साथ रखी गयी थी।

भारतसरकार की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 में टेक्सटाइल एवं फुटवीयर की GST दरों मे 5% से 12% करने के बदलावों की अधिसूचना के खिलाफ सारा उद्योग चिंता में आ गया था



CAIT के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल जी एवं सीएआईटी प्रतिनिधिमंडल के साथ वीसी की जानकारी के बाद सरकारी सीनयर अधिकारियों ने कैट के साथ बातचीत की ओर कहा की जीसटी में वृधि से उधयोग पर पड़ने वाले प्रभावों को बताने एवं वार्ता करने का आग्रह किया इसके लिये जो आज देश के सभी अस्सोसीयेशन के साथ रखी मीटिंग VC को स्थिगित किया गया एवं 

सभी ट्रेड एसोसियशन से निवेदन किया गया 

 की वे अपने- अपने अस्सोसियेशन से चर्चा विचारणा कर 

उद्योग पर प्रतिकूल प्रभावों का ज्ञापन सम्बन्धित मंत्रालय को भेजे एवम् एक copy CAIT को मेल करे ताकि सभी की समस्याओं से अवगत होकर आगे की रूपरेखा बनाकर सरकार से उद्योग हित में बात की जा सके|


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल