विधुतमण्डल अधिकारी नही रहते कार्यालय में मौजूद , राज्यमंत्री के समझ हुई योजना फेल 40 पर्सेंट की योजना बनी दिखावा मंडल अधिकारी स्वयं नही रहते कार्यालय में उपभोक्ता की शिकायत सुनने मौजूद


उमेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मुंगावली ,विधुतमण्डल कर्मचारियों द्वारा जिनके कनेक्शन काटे गए जब बो उपभोक्ता मंडल कार्यालय अधिकारी वर्ग से मिलने कार्यालय समय पर पहुचे तो बरिस्ट अधिकारी ही अपने कार्यालय में मौजूद दिखाई नहीं दिए । रविवार अवकाश के दिन विधुतलाइन काट कर उपभोक्ताओं को अंधेरे में रखने के बाद जब बिलजमा करने उपभोक्ता पहुचे तो उन्हें सबसे पहले अपनी मीटर रीडिंग की उचित जानकारी य समस्या का हल नही हुआ । क्यों कि मीटर रीडर समय पर रीडिंग नही लेते जिससे उपभोक्ता पर अधिक बिल की मार पड़ती हैं लेकिन संसोधन की समस्याओं को निपटाने कोई बरिस्ट अधिकारी मौजूद दिखाई नही दिए , न ही कोई अधिकारी समस्या के निजात दिलाने में उपभोक्ता के साथ दिखाई दिया , कनेक्शन काटने के बाद सोमवार को उपभोक्ताओ की जुड़ने हेतु लमवी कतार देखी गयी । समस्याओं के अंबार तो बहुत है पर निराकरण के लिए कोई मंडल में साथ नही रहता। राज्यमंत्री राव ब्रजेन्द्र यादव ने अनेको बार सम्बंधित अधिकारी वर्ग को निर्देश भी दिए लेकिन इस निर्देश के प्रति कोई भी अधिकारी अपने कर्तव्य को पूर्णता निभाने के लिए उपस्थित नही रहता । ऐसे ही कुछ समय पहले राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र यादव के समझ 40 पर्सेंट छूट की योजना भी विफल दिखाई दी , जिस पर बीजेपी के बरिस्ट कार्यकर्ता प्रमोद सरवैया ने सवाल खड़े किए है । बता गया कि मंडल कर्मचारियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर जनता को मूर्ख बनाया साथ ही राज्यमंत्री महोदय को इस प्रकार के झूठे अधिकारी वर्ग पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए , कलेक्शन काट बिजली सुबिधा तो जनता से छीन ली जाती है लेकिन समय रहते उस कटे कनेक्शन को समय पर न जोड़ कर उपभोक्ता को परेशान करने की साजिश है जिस से उपभोक्ताओं को तकलीफ का सामना करना पड़े । ऐसी बीजेपी सरकार से जनता परेशान है ।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल