मंडीदीप सहित नसखेडा,गज्जू पिपलिया,पोलाहा में आबकारी एवं पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही। अवैध मदिरा किया जप्त,3500 किलो लाहन पकड़ी।


 ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

औबेदुल्लागंज(सं):-आबकारी विभाग ने मंडीदीप पुलिस व जिला आबकारी बल के संयुक्त प्रयास से सोमवार के दिन अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् बड़ी कार्यवाही की।शिकायत एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दल ने ग्राम जोहरिया,नसखेडा,गज्जू पिपलिया,पोलाहा,मंडीदीप आदि क्षेत्रों में सर्चिंग की जिसके बाद क्षेत्र में कार्यवाही कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A, 34(1)F के अंर्तगत 06 प्रकरण कायम कर ,25 लीटर कच्ची मदिरा ,लगभग 3500 KG लाहान जिसका मौके पर सैंपल लेकर उसे विधिवत नष्ट कर जप्त किया गया।कार्यवाही दल में आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज प्रभारी संदीप दिवेदी, उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना, आबकारी व्रत रायसेन प्रभारी शरद मिश्रा, बेगमगंज प्रभारी संतोष बंगड़े ,एवम थाना मंडीदीप से सहायक उपनिरीक्षक महेश अग्निहोत्री एवं श्री अठावले एवं सशस्त्र थाना बल उपस्थित रहे lउपरोक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक ममता आदिवासी,माजिद खान,मनोज विश्कर्मा नगर सैनिको का सराहनीय सहयोग रहा।

इनका कहना:-

कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे व पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल महोदय के निर्देश पर, प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा की धरपकड़ की जा रही है।इस विशेष अभियान की सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

संदीप दिवेदी

आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज प्रभारी'।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल