जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़ गढ़ में आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को खंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

आज दिनांक 30/12/2021 को विकास खंड पहारगढ में आयोजित दिव्यांग बच्चो की खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चो के मनोबल बढ़ाने हेतु स्वयं बच्चों के साथ चेयर रेस प्रतियोगिता में भाग लिया , प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान का चयन कर छात्र छात्राओं को इनाम प्रदाय की गई , तत्पश्चात छात्र छात्राओं को भोजन कराकर , प्रमाण पत्र भी प्रदान किए , बृजेश कुमार शर्मा बीआरसीसी पहाड़ गढ़।

पहाडगढ, जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़ गढ़ में आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को खंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड पहाड़गढ़ के सभी विद्यालयों से कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग 57 बच्चों ने भाग लिया.

        इन सभी दिव्यांग बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया जिसमें चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली एवं  

दौड़ में भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त स्थान बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया

          प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले बच्चों को पिट्ठू बैग तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को 11 एम एल की मिल्टन की बोतल एवं एक बॉल पेन, तथा तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मिल्टन की 11 एम एल की एक बोतल दी गई एवं उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों को उनके उत्साहवर्धन के लिए सांत्वना पुरस्कार के रुप में मिल्टन की बोतल वितरित की गई. 

     इस दिव्यांग प्रतियोगिता में उपस्थित हुए सभी बच्चों को सुबह नाश्ता एवं दोपहर में उनके साथ आए पालको एवं अभिभावकों के लिए भी भोजन आदि का प्रबंध किया गया.

     इस प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका के रूप में जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़ गढ़ के खंड स्रोत समन्वयक श्री बृजेश कुमार शर्मा एवं उनके कार्यालय के श्री मनीष शर्मा एवं रेनू सोलंकी एमआरसी तथा बी ऐ सी चंदन सिंह कुशवाह बासुदेव प्रसाद धाकड़ राजपाल धाकड़ मुकेश सरल तथा विनोद कुमार जाटव और केशव प्रसाद शर्मा एवं परशुराम बाथम लेखपाल तथा सभी जन शिक्षक उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम में सहयोग किया प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले बच्चों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी खंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों का खंड स्रोत समन्वयक पहाड़ गढ़ श्री बृजेश कुमार शर्मा जी के द्वारा सम्मान किया गया जिसमें सभी को मिल्टन की 11 एम एल की एक-एक बोतल दी गई 

     इस अवसर पर बीआरसीसी महोदय के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि ऐसी प्रतियोगिताएं समाज के हित में किया जाना अति आवश्यक है ।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल