20 साल की बेटी-नाती को बाप ने बेचा:78 साल के बूढ़े से सौदे में चाचा-भाई भी शामिल, पति ने मांगा अपना हिस्सा


वीना नाम की एक 20 साल की महिला के साथ उसके घरवालों ने ही शर्मनाक हरकत की है। महिला को बाप, चाचा और भाई ने उसके बच्चे के साथ कुंभलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले 78 साल के बूढ़े के हाथों बेच दिया है। इस पूरी सौदेबाजी मनीषा नामक की एक महिला एजेंट के जरिए तय किया गया था। बेटी के बदले उसके घरवालों ने बूढ़े से 3.40 लाख रुपए लिए थे। बेटी को बेचने की ये घटना उदयपुर के कोटड़ा की है। पीड़िता की शिकायत के बाद मामला सामने आया और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।

पत्नी की सौदेबाजी में पति हिस्सा लेने पहुंचा

जांच में सामने आया कि पीड़िता लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गई। महिला के साथ कई तरह की ज्यादतियां हुई। महिला पहले गर्भवती हुई, उसके बाद उसकी जगमाल नामक व्यक्ति के साथ शादी कर दी गई। कुछ समय बाद पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ उसे 78 वर्षीय बुजुर्ग को बेच दिया। इसकी सूचना जब महिला के पति को लगी तो वह परिवार सहित पीड़िता के बाप के पास पहुंचा। पति ने सौदे में से खुद का हिस्सा भी मांगा। पति ने परिवार से कहा कि उसे पैसा दिया जाए या फैसला किया जाए। इसी के बाद पीड़िता के साथ मिलकर पति ने मामला दर्ज करा दिया।

एजेंट मनीषा पहले भी एक महिला को बेच चुकी है

मामले में 46 वर्षीय महिला एजेंट मनीषा का सबसे बड़ा रोल सामने आया। फिलहाल वह राजपूत बनकर राजपूत व्यक्ति के साथ रह रही है। पानरवा थानाधिकारी नाथू सिंह का कहना है कि जिस 78 वर्षीय व्यक्ति को महिला को बेचा गया। पूछताछ में सामने आया कि एजेंट मनीषा आदिवासी है। उसकी पहले भी एक शादी हाे रखी है। पहली शादी से उसके बच्चे भी हैं। मनीषा पर इससे पहले भी एक महिला को बेचने के मामले में कोटड़ा में मुकदमा दर्ज हो चुका है। वहीं पुलिस को शक है कि मनीषा की ऐसे कई मामलों में संलिप्तता हो सकती है।

पुलिस को शक पीड़िता नाबालिग भी हो सकती है

मामले में पीड़िता की उम्र को लेकर भी संशय है। अबतक जानकारी में सामने आया है कि पीड़िता की उम्र 20 वर्ष है। मगर इसके कोई दस्तावेज नहीं हैं। ऐसे में पुलिस को पीड़िता की एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस को शक है कि पीड़िता नाबालिग भी हो सकती है। मगर इसकी पुष्टि एक्स-रे रिपोर्ट से ही हो सकेगी। इसका पुलिस को इंतजार है।
 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल