वैक्सीनेशन से गायब दो एएनएम पर कठोर कार्यवाही कराने सीएमएचओ भेजेंगे प्रस्ताव रविवार को टीकाकरण महाअभियान में 19 एएनएम ने डाली अवकाश की सूचना 17 दोपहर तक कार्य पर लौटी लेकिन दो रही गायब सीएमएचओ ने किया क्षेत्र का भृमण।

स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मुंगावली:- एक ओर जहां कलेक्टर आर उमा महेश्वरी व सीएमएचओ हिमांशु शर्मा जल्द से जल्द जिले को सौ प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है वहीं रविवार को मुंगावली ब्लॉक की 19 एएनएम ने अधिकारियों के लिए परेशानी पैदा कर दी और एक साथ अवकाश पर जाने की सूचना डाल दी। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आये और सभी को टीकाकरण करने के निर्देश दिए जिसके बाद 17 एएनएम ने तो वैक्सीनेशन महाअभियान मैं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन हुरेरी व बिल्हेरू उपस्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी अनुपस्थित रहीं जिन पर कार्रवाई के लिए सीएमएचओ ने प्रस्ताव बनाकर कठोर कार्रवाई कराने की बात कही है। क्योकि इन दो एएनएम की बजह से दो केंद्रों पर टीकाकरण चालू नही किया जा सका।

बन्द मिला टीकाकरण केंद्र:-

अचानक अवकाश पर जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ ने मुंगावली ब्लॉक के कई गांवों का निरीक्षण किया जिसमें मुड़रा मुंगावली पर टीकाकरण होता पाया गया लेकिन हुरेरी उपस्वास्थ्य केंद्र के आँक्सी टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से बंद मिला साथ ही बिल्हेरू उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण केंद्र बन्द मिला।

जितनी देरी से आये उतना अधिक समय करें टीकाकरण:- 

अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लवबाई जा सके इसके लिए अधिकारी कितने गम्भीर है इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एएनएम के अवकाश पर जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ हिमांशु शर्मा मुंगावली ब्लॉक पहुँचे और ग्रामीण क्षेत्र का भृमण किया साथ ही टीकाकरण पर लोटी एएनएम को निर्देशित किया कि जो जितनी देरी से केंद्र पर पहुँचीं है वह उतनी देरी तक टीकाकरण करेंगी। 

इनका कहना है।

टीकाकरण अतिआवश्यक कार्य है और इससे कोई अपने आप को अलग नही कर सकता हमारा उद्देश्य है कि सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुये उनका टीकाकरण कराया जाए अवकाश की बात है तो उसको हम बाद में एडजेस्ट करेंगे लेकिन अभी अचानक अवकाश पर जाना और अनुपस्थित रहना गंभीर बात है इन पर कार्रवाई कराने के लिए प्रस्ताव भेंजेगें।

डॉ. हिमांशु शर्मा सीएमएचओ अशोकनगर

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल