MP उपचुनाव वोटिंग ,1 बजे तक 45% से ज्यादा वोटिंग, सबसे ज्यादा पृथ्वीपुर में 54%, खरगोन में चुनाव ड्यूटी कर रहे टीचर की हार्ट अटैक से मौत



मध्यप्रदेश में शनिवार काे खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। खरगोन में चुनाव ड्यूटी में लगे एक टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं खंडवा में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके की गाड़ी का 1500 रुपए का चालान काटा गया। गाड़ी में सांसद नहीं थी, लेकिन उनका स्टाफ हूटर बजा कर जा रहा था। आचार संहिता के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई है।

एक बजे तक चारों सीटों पर औसत 45 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पृथ्वीपुर में 54%, जोबट- 41%, रैगांव में 44 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। खंडवा में 41% से ज्यादा वोटिंग हुई है। पृथ्वीपुर में 2018 में 80% वोटिंग हुई थी। वहीं खंडवा लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने चार जगहों पर मतदान का बहिष्कार किया है। खंडवा- बुरहानपुर में 10 जगहों पर ईवीएम खराब भी हुई हैं।

चुनाव अपडेट्स

दोपहर 12:30 बजे: चारों सीटों पर अब तक 13 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदली गई है। सबसे ज्यादा पांच बैलेट यूनिट पृथ्वीपुर में बदला गया है। इसके बाद खंडवा के पंधाना में चार बैलेट यूनिट बदली गई है।

सुबह 11:43 बजे: खण्डवा उपचुनाव के दौरान बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व मतदान दल में शामिल शिक्षक दयाराम जाधव का ह्रदयाघात से निधन हो गया। शिक्षक जाधव बालक छात्रावास आश्रम, सरवरदेवला में कार्यरत थे। वे बड़वाह में रिजर्व पार्टी में डयूटी पर गए थे। इसकी पुष्टि बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन की है।


सुबह 11:20 बजे: सतना के रैगांव सीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बठिया कला मतदान केंद्र 265 के निरीक्षण के दौरान समीप रेलवे लाइन अंडर पास पर वोटरों को ढोते हुए दो वाहन पकड़ कर जब्त किया।


सुबह 11बजे: सतना के रैगांव में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने शिवराज पुर,दुबारी, कल्पा मढ़ीकला के मतदान केन्द्र के निरीक्षण किया। इस दौरान एजेंटों के पास मिले 6 मोबाइल फोन जब्त किए।


सुबह 10:30: जोबट सीट पर सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी से ज्यादा मतदान।


सुबह 10:15: खंडवा में मतदान का बहिष्कार करने वाले गांवों की संख्या बढ़ी। पंधाना के अर्दलाकला सहित गांव बिहार, मांधाता के गांव हैडई में भी बहिष्कार। रैगांव के कोठी मतदान केंद्र 211 में वीवीपैट में पर्ची फंस जाने से दूसरी बार मतदान रुका।


सुबह 10: खंडवा के पंधाना विधानसभा की टेमी ग्राम पंचायत के गांव अर्दलाकला में मतदान के बहिष्कार के बाद पहुंचे अफसर और पुलिस फोर्स। रोड की मांग कर रहे ग्रामीणों को मतदान को लेकर समझाया, लेकिन नहीं माने।


सुबह 9:55: बुरहानपुर के नेपानगर के वार्ड क्रमांक 14 चूना भट्टा क्षेत्र के राजीव नगर में एक बार फिर मुख्य द्वार पर मतदान बहिष्कार का बैनर लगा दिया गया था। इससे पहले विधानसभा उपचुनाव में ठीक एक साल पहले यहां बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों का वार्ड में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस बार भी युवा, बुजुर्ग, महिला मतदाता हाथ में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते नजर आए। दरअसल यहां करीब 40 साल से रह रहे परिवारों को पट्टे नहीं मिले हैं। पिछली बार भी यहां हर पार्टी का विरोध किया गया था। महज चंद लोगों ने ही मतदान किया था।

सुबह 9.20: पृथ्वीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र राठौर, पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। वोट डालने से पहले नितेंद्र ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा की।

सुबह 9:15: जोबट विधानसभा में पूजा अर्चना के बाद अपना वोट डालने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत। वहीं, संत सिंगाजी समाधि स्थल के दर्शन के बाद खंडवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह ने खंडवा स्थित महादेवगढ़ मंदिर जाकर दर्शन किए। महादेवगढ़ एक हिंदू संगठन भी है, जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है।

सुबह 8:30: खंडवा शहर के बूथ क्रमांक 195 पर वोटर आईडी कार्ड नहीं लाने पर अफसरों ने वोट देने से मना किया।​​​ BJP पार्षद ने मौके से कलेक्टर, एसडीएम को फोन किया।

सुबह 8:10: खंडवा विधानसभा के बूथ क्रमांक 286, पंधाना में बूथ क्रमांक 36, बोरगांव में 186, 187 पर भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी।

सुबह 7:52: खंडवा के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अरदलाकलां में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। अभी तक कोई वोट डालने नहीं पहुंचा।

सुबह 7:50: खंडवा में 3 स्थानों पर ईवीएम खराब हो गईं। मूंदी के बूथ क्रमांक 187, छैगांवमाखन में 66, 68 में खराब ईवीएम को बदला जा रहा है।

सुबह 7:45: रैगांव विधानसभा के कोठी बूथ नंबर 210 की वोटिंग मशीन बदली गई। मशीन में खराबी आ गई थी। यहां पर वोटिंग के लिए लोगों की लाइन लगी है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल