अब बहुत हो गया, नहीं चलेगी मोदी और शिवराज की तानाशाही: नकुल नाथ तीनों काले कृषि कानून किसानों की जमीन छीन कर उसे उद्योगपतियों को देने की साजिश हजारों किसानों के साथ नकुल नाथ जी ने छिंदवाड़ा से किया किसान आंदोलन का शंखनाद



छिंदवाड़ा/ भोपाल, 29 अक्टूSबर 2021

छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद श्री नकुल नाथ ने आज छिंदवाड़ा से किसान आंदोलन का शंखनाद किया। श्री नकुल नाथ खुद ट्रैक्टर चलाकर हजारों किसानों की भीड़ का नेतृत्व करते हुए छिंदवाड़ा के बस स्टैंड पर आंदोलन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने 20,000 से अधिक किसानों की जनसभा को संबोधित किया।

श्री नकुल नाथ ने कहा कि देश में पिछले डेढ़ साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में बैठी शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। श्री नकुल नाथ ने कहा कि अब बहुत हो चुका है, अब किसान बर्दाश्त नहीं कर सकते। श्री नरेंद्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान की तानाशाही अब नहीं चलेगी। श्री नकुल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता जागरूक है और जुझारू है वह माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में अपना हक लेकर रहेगी। 

श्री नकुल नाथ ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश में लाखों लोगों की मौत हुई। कोरोना प्राकृतिक महामारी है, लेकिन सरकार यह बताएं कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें, रसोई गैस की बढ़ती कीमतें, बिजली के दोगुने बिल और किसानों को खाद की किल्लत क्या यह भी प्राकृतिक महामारी है या सरकार द्वारा जानबूझकर जनता पर थोपी गई महामारी है?

श्री नकुल नाथ ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को सरल भाषा में समझने की जरूरत है। पहला कृषि कानून बड़े उद्योगपति को ही मंडी का दर्जा दे देगा। दूसरा कृषि कानून देश में ठेके पर खेती की खराब परंपरा शुरु कर देगा। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर डीजल की कीमतें बढ़ा रही है, बीज महंगा कर रही है और खाद उपलब्ध नहीं करा रही है ताकि किसान खेती करने में लाचार हो जाए। जब किसान खेती करने में अक्षम हो जाएगा तो इन तीन कृषि कानूनों के माध्यम से बड़ा उद्योगपति आकर किसान से कहेगा कि खेती करना तुम्हारे बस की बात नहीं है, तुम मुझे ठेके पर दे दो और इसमें खेत मजदूर की तरह काम करो।

श्री नकुल नाथ ने कहा कि यह तीनों काले कृषि कानून किसानों से जमीन छीन कर के उद्योगपतियों के हाथ में सौंपने की बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। इस साजिश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं।

श्री नकुल नाथ ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि किसानों का सीना फौलाद से बना है, वह उनके अन्याय के खिलाफ हर तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार है। श्री नकुल नाथ ने कहा कि प्रदेश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, बहुत जल्द कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों के साथ हो रहे जुल्म का हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे उन सभी भ्रष्ट अधिकारियों और अन्याय करने वाले अधिकारियों की सूची अपने पास बनाकर तैयार रखें। कांग्रेस सरकार आते ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के साथ सही सलूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल जो ओलावृष्टि हुई थी, जो अतिवृष्टि हुई थी, उससे किसान बुरी तरह परेशान है और आज तक हिचकियां ले रहा है। लेकिन भोपाल और दिल्ली में बैठी बहरी सरकार किसानों के इन दर्द को नहीं समझ रही है।

उन्होंने किसानों से पूछा कि क्या आपके बच्चों को हर साल 2 करोड़ रोजगार मिल रहे हैं? क्या गरीब किसानों के खाते में 1500000 रुपए आ गए? क्या हमारी माताओं बहनों को रसोई गैस सही दाम पर मिल रही है? क्या किसानों को यूरिया और डीएपी मिल पा रही है? क्या किसानों के बच्चे अच्छे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं? क्या कोरोनावायरस महामारी से पीड़ित हुए लोगों को रोजगार मिल रहा है?

श्री नकुल नाथ ने कहा कि आज छिंदवाड़ा से मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन की जोरदार शुरुआत हुई है। यह मोदी और शिवराज के खिलाफ किसानों की सामूहिक शक्ति का शंखनाद है। यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता।

श्री नकुल नाथ से पहले छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक और विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर श्री दीपक सक्सेना ने सभा को संबोधित किया। किसान आंदोलन में विधायक सोहन वाल्मीकि, विधायक सुनील उईके, विधायक नीलेश उईके, विधायक विजय चौरे, विधायक कमलेश शाह ने भी सभा को संबोधित किया। छिंदवाड़ा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे प्रदेश और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद तिवारी उपस्थित थे।

आंदोलन में बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा और आसपास के इलाकों के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली ओं और दूसरे वाहनों से शामिल हुए। सभा स्थल कर इतनी भीड़ थी की आस पास की सड़क के लोगों से पट गई और आसपास के इलाकों के घरों की छतों पर खड़े होकर लोग माननीय नकुल नाथ जी का अभिवादन कर रहे थे।

सभा की समाप्ति पर श्री नकुल नाथ ने किसानों के मुद्दों को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हल उठाकर किसानों की लड़ाई लड़ने की शपथ ली। पूरे कार्यक्रम के दौरान नकुल नाथ जिंदाबाद और जय जय कमलनाथ के नारे गूंजते रहे।




Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल