मंडीदीप में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर पालिका ने निकाली साइकिल रैली, दिलाई एकता की शपथ


 ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मण्डीदीप(सं):-मंडीदीप में नगर पालिका द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती के अवसर पर साइकिल रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका के स्वच्छता एंबेसडर अमित जैन ,नगरपालिका के स्वच्छता अधिकारी राजेश कुमार सोनी , सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि, रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई व साईकिल रैली निकाली गई जो खेल मैदान से प्रारंभ होकर ,मंगलबाजार, नेशनल हाईवे, से होकर फायर स्टेशन पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। जहां नगर पालिका के स्वच्छता के एम्बेसडर अमित जैन ने कहा कि,सरदार पटेल ने इस बात पर बल दिया की हमारा लक्ष्य सभी वर्गों के नागरिकों को जितना जल्दी हो सके समानता के स्तर पर लाने तथा समस्त वर्गीकरणों, भेदों व विशेषाधिकारों को समाप्त करने का है  इस दौरान रहवासीयो कोे को एकता दिवस के अवसर पर कानून की जानकारी दी गई और सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से अवगत कराया गया तथा संविधान की प्रस्तावना में एकता और अखंडता की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका के मयूर गेंडाम, हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर, लखन सियोते, प्रकाश सहित नगर पालिका के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल