थाना प्रभारी ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड किया:घरेलू झगड़े में सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारी, फिर खुद की कनपटी पर किया फायर



रीवा जिले के पनवार थाना प्रभारी ने शहडोल में सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने कमरे में ताला लगा दिया है। रीवा से सुबह एफएसएल टीम आकर जांच करेगी। प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह सामने आ रही है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।

पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह परस्ते पत्नी रानी परस्ते, 14 साल के बेटे और 9 साल की बेटी के साथ किराए से रहते थे। उनका घर पुलिस लाइन के करीब है। हीरासिंह मूलत: अनूपपुर जिले के खमरिया गांव के रहने वाले थे। हीरासिंह शनिवार दोपहर 12 बजे रीवा से शहडोल बाइक से पहुंचे।

बेटी से कहा- टीवी की आवाज तेज कर लो

दोपहर करीब 3 बजे बेटी टीवी देख रही थी, जबकि बेटा ट्यूशन गया था। पत्नी रानी कमरे में थी। हीरासिंह ने बेटी से टीवी की आवाज तेज करने के लिए कहा। इसके बाद खुद दूसरे कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद पटाखे जैसे चलने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसियों ने बच्ची से पूछा, तो उसने भी आवाज की बात कही, फिर ध्यान नहीं दिया। पड़ोसियों ने माता-पिता के बारे में पूछा, तो बच्चे ने कमरे की ओर इशारा कर दिया। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

दरवाजा तोड़कर देखा, तो लहूलुहान पड़े थे पति-पत्नी

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो रानी और हीरासिंह लहुलूहान हालत में पड़ी थी। पास ही, सर्विस रिवॉल्वर भी पड़ी थी। पुलिस ने रिवॉल्वर को जब्त कर लिया। हीरासिंह की कनपटी पर गोली का निशान था। पुलिस के मुताबिक हीरासिंह ने खुद के सिर की दाईं ओर सटा कर फायर कर दिया।

बिना छुटटी के गए थे शहडोल

पुलिस के सूत्रों की मानें तो रीवा में रविवार को मुख्यमंत्री आने वाले हैं। इसी में हीरासिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। शनिवार को वह पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहकर शहडोल आ गए। चर्चा है कि वे सुलझे हुए पुलिस अधिकारी थे। बड़ी बात रही होगी, इसलिए ऐसा कदम उठाया है।

जहां रहते थे, वहां से दो लड़के नहीं मिले

पता चला है कि जिस मकान में हीरासिंह रहते थे, उसके दूसरे पोर्शन में तीन लड़के रहते थे। घटना के वक्त उनमें से दो लड़के मौजूद नहीं थे। सिर्फ एक लड़का ही मौजूद था।

शाम 7.30 बजे खुला कमरे का ताला

डीएसपी सोनाली गुप्ता की मानें तो घटनास्थल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से लगे पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 का है। हीरा सिंह खुद को और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर​​ लिया था। इसके बाद गोली चलाई थी। कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला की मौजूदगी में शाम 7.30 बजे कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। वरिष्ठ ​अधिकारियों की मौजूदगी में मामले की जांच की जा रही है

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल