मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, बोले- आपने पहले ही मान ली हार

 



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा है कि 'शिवराज जी , पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.'

शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

कमलनाथ बोले- हार मान बैठे शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जो आरोप लगाए थे उसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि 'शिवराज जी , पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.'

'कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे शिवराज'

उन्होंने कहा 'कितना हास्यादपद है कि केंद्र से लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज जी कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगा रहे है कि वो मतदाताओं, हमारे पोलिंग एजेंट्स को डरा धमका रहे हैं,लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं , पैसे व शराब बांट रहे हैं. शिवराज जी यह सब सच्चाई तो आपकी पार्टी की है. यह सारे आरोप तो हम पिछले कई दिनों से आप की पार्टी पर लगा रहे हैं. पृथ्वीपुर सहित सभी चुनावी क्षेत्रों में आप की पार्टी के लोगों ने जमकर आचार संहिता व नियमों का मखौल उड़ाया, जमकर सरकारी मशीनरी व प्रशासन का दुरुपयोग किया, खूब पैसे बांटे, शराब बांटी, सामग्री बांटी, आचार संहिता में भी खूब घोषणाएं कीं. इसके अलावा मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम का काम किया. खुलकर आपके लोगों ने गुंडागर्दी की. क्षेत्र के कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का दमन किया गया ,उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया ,इसके कई प्रमाण भी सामने आए हैं.'

खुलेआम बूथ लूट रहे भाजपा नेता'

उन्होंने आगे कहा 'खुद पृथ्वीपुर क्षेत्र के भाजपा नेताओं के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो खुलेआम बूथ लूटने, बूथ कैपचरिंग करने, चाहे कितने भी लोग मरे हर हाल में चुनाव जीतने ,साथ नहीं देने वालों को झूठा अंदर कराने की और ऊपर के निर्देशों का हवाला देकर जीतने के लिये कुछ भी करने की बात कर रहे हैं और शिवराज जी आरोप हम पर लगा रहे है?'

'मर चुके लोगों के नाम पर वोट डाले गये'

कमलनाथ ने कहा कि 'जिन बूथों का शिवराज जी जिक्र कर रहे हैं, वहां भी भाजपा के लोग कांग्रेस पक्ष के मतदाताओं को सुबह से ही डरा-धमका रहे हैं , खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. इसका मौके पर मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने और मतदाताओं ने विरोध भी किया है. आज भी सभी चुनावी क्षेत्रों में भाजपा के लोगों ने जमकर फ़र्ज़ी मतदान किया है. मर चुके लोगों के नाम पर वोट डाले गये हैं. चारों उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा के लोग इसी प्रकार के कृत्य कर रहे हैं लेकिन लोकतंत्र और प्रजातंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत होती है. आज जनता सच के साथ खड़ी है ,कांग्रेस के साथ खड़ी है और वह भाजपा को घर भेजना चाहती है. भाजपा कितने भी हथकंडे अपना ले ,कितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर ले लेकिन जीत सच की होगी. जीत कांग्रेस की ही होगी.'

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर लगाए थे बड़े आरोप

दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है. चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया, पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की. विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की जा रही है. पृथ्वीपुर शहर में पोलिंग बूथ 94 सहित 192, 111, 55, 56, 57, 58 पोलिंग बूथों पर जनता को धमकाया जा रहा है. यहां तक कि भाजपा के पोलिंग एजेंट को डराने-धमकाने, मारने-पीटने का काम हो रहा है. अनैतिकता की हद हो गई है. कांग्रेस के नेता, अधिकारियों व कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं. कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है. अनुचित साधनों और गुंडागर्दी से कांग्रेस जीत नहीं सकती है'. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल