खाद की कालाबाजारी पर होगा मुकदमा दर्ज । आयुक्त

 


सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल*

उरई, 30 अक्टूबर 2021 खाद की कालाबाजारी पर मण्डलायुक्त का कड़ा प्रहार खाद की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें।

जानबूझकर खाद की दुकानें बन्द करने वाले दुकानदारों का ताला तोड़वाकर विधिसम्मत तरीके से किसानों में वितरण कराने के निर्देश।

डॉ० अजय शंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर मण्डलायुक्त द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु निम्न निर्देश

दिये गये है यह सुनिश्चित किया जाय कि कि वार्डर के राज्य में मण्डल के किसी भी जनपद से खाद किसी भी कीमत पर कालाबाजारी हेतु नहीं जानी चाहिए, इसके लिये निरन्तर चेकिंग की जाय और सभी वार्डर के जिले जो राज्य की सीमा से लगते हैं, वहाँ पर पुलिस और मजिस्ट्रेट्स की तैनाती कराकर 24x7 लगाकर चेकिंग करायी जाय। यदि खाद की कालाबाजारी करते हुए कोई व्यक्ति पाया जाय तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। प्रत्येक खाद की दुकान पर एक एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाय, जो दुकान को खुलवाने, खाद का वितरण कराने और दुकान के बन्द होने तक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि प्राईवेट दुकानदार अपनी दुकाने न खोलकर खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा कर रहे हैं। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराये कि प्रत्येक खाद की दुकान चाहे वह सरकारी या निजी क्षेत्र की हो, अनिवार्य रूप से समय से खुले और समय से बन्द हो। यदि कोई जानबूझकर दुकानदार बन्द रखता है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कृत्रिम खाद का अभाव पैदा करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया जाय। साथ ही ऐसे दुकानों का ताला तोड़वाकर विधि सम्मत ढंग से खाद का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाय। यह भी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि खाद के दाम निर्धारित सीमा से ज्यादा लिये जा रहे हैं, खाद निर्धारित दर पर ही किसानों को प्राप्त हो, इसके लिये जिलाधिकारी यह व्यवस्था सुनिश्चित कराये कि खाद की दुकानों पर डिक्वाय कस्टमर भेजकर अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों को पकड़ें और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी अपने अपने जनपदों में जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों के बीच में खाद की उपलब्धता के बारे में वाट्सअप ग्रुप से जानकारियों प्रेषित करें साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की भी परामर्श ग्राम प्रधान के माध्यम से किसानों को दी जाय। कृषि विभाग के अधिकारी खाद की उपलब्धता एवं उसके संतुलित प्रयोग के विषय में ग्राम प्रधानों के माध्यम से, गोष्ठियाँ आयोजित करके किसानों को अवगत कराते रहें। रबी की फसल की बुवाई के लिये समय सीमा की जानकारियों किसानों को उपलब्ध करायी जाय।

रात्रि के समय खाद के वितरण से बचा जाय क्योंकि रात्रि के समय में खाद की कालाबाजारी की संभावना बनी रहती है। सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के निर्धारित समय के उपरान्त खाद की दुकान खोलने पर कड़ी कार्यवाही की जाय।

मण्डलायुक्त द्वारा तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिये गये कि तदनुसार क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए अनुपालन करायें। डिक्वाय कस्टमर भेजकर तीनों जनपदों से रिपोर्ट मँगाने हेतु संयुक्त विकास अधिकारी झॉसी मण्डल, झॉसी को निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मण्डल के किसी जनपद में खाद की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। यह भी अवगत कराया गया कि जनपद ललितपुर में 7000 मीट्रिक टन, जालौन में 5400 मीट्रिक टन एवं झाँसी जनपद में 4000 मीट्रिक टन डी०ए०पी० खाद उपलब्ध है तथा कल सायंकाल 3000 मीट्रिक टन दो रैकों के माध्यम से झाँसी आने की संभावना है। किसानों को किसी प्रकार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, धैर्य बनाये रखे। यदि कोई दुकानदार कालाबाजारी करते हुए पाया जाय तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाय।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल