सूरत पुलिस ने सुलझाया मामला:साली से अवैध संबंध थे, बदनामी के डर से बच्ची को कचरे में फेंक गया था आरोपी, सीसीटीवी फुटेज से आया गिरफ्त में

 


सूरत शहर के भेस्तान में नवजात बच्ची को कचरे में फेंकने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। सीसीटीवी में बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। बच्ची को जन्म देने वाली माता का बहनोई से अवैध संबंध था। बिहार में रहने वाला 21 वर्षीय रजनीश ने साली को गर्भवती बना दिया था। पोल खुल न जाए इसलिए उसे बिहार से सूरत लेकर आया था।

डॉक्टर्स की देखरेख में है नवजात

सचिन जीआईडीसी में एक दोस्त के यहां साली के साथ रहता था। साली की डिलीवरी कराने पहले प्राइवेट अस्पताल में गया था। साली के परिवार की डिटेल्स पूछने पर वहां से लेकर चला गया था। इसके बाद रास्ते में साली ने बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को प्लास्टिक की थैली में भरकर कचरे के ढेर में फेंक दिया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही एक राहगीर की बच्ची पर नजर पड़ गई थी, जिसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गय, जहां अब भी वह डॉक्टर्स की देखरेख में है।

आरोपी को खोजने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध बाइक जाती हुई दिखाई दी। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर सचिन जीआईडीसी पहुंची। वहां आरोपी रजनीश साली के साथ मिला। पुलिस को साली की खराब तबीयत को देख ही आशंका होने लगी थी। पुलिस ने मेडिकल जांच कराने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा भांडा फूट गया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल