*अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषक संगोष्ठी संपन्न* *मिहोना एफपीओ और "आत्मा" कृषि विभाग के तत्वाधान में किया गया संगोष्ठी का आयोजन*


सचिन शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मिहोना ,स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद पंचायत रौन के सभागार में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र लहार से पधारे वैज्ञानिक डॉ रूपेंद्र सिंह और डॉ संजय सिंह द्वारा खरीफ फसलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । वर्तमान में डीएपी उर्वरक की कमी के चलते उसके विकल्पों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । इसी क्रम में पशुपालन विभाग से डॉ नरेश केवट द्वारा पशुओं में मुंहपका ,खुरपका आदि रोगों से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उद्यानिकी अधिकारी यशवंत सिंह द्वारा उद्यानिकी से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरी बाबू शर्मा निराला द्वारा की गई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश बघेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में किसान उत्पादक संगठन मिहोना की विशेष भूमिका रही । संगठन के प्रवक्ता प्रशांत सिंह द्वारा संगठन से जुड़ने के फायदों के बारे में बताया गया। अंत में कार्यक्रम का अभिवादन बीटीएम मुकेश शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर एफपीओ के डायरेक्टर रज्जन सिंह, चेयरमैन नीतेश सिंह और नरेश त्यागी संतोष त्यागी आदि किसान उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल