औचक निरीक्षण करने सरकारी राशन वेयरहाउस पर पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह, अनाधिकृत व्यक्ति ट्रक मे राशन भरता हुआ पाया गया


 

एस डी एम वंदना राजपूत की मौजूदगी में विधायक लक्ष्मण सिंह ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण अनाधिकृत व्यक्ति एवं संलिप्त लोगो के खिलाफ एफ आई आर करने के निर्देश

बीनागंज/चाँचौडा:- विधायक लक्ष्मण सिंह आज कल एक्शन मोड में नजर आ रहे है शुक्रवार को अचानक बीनागंज स्थित सरकारी राशन वेयर हाउस पर विधायक लक्ष्मण सिंह ने औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान तथाकथित कृष्ण मुरारी शर्मा उर्फ कल्लू नाम का अनाधिकृत व्यक्ति ट्रक में सरकारी राशन भरता हुआ पाया गया। चौकीदार एवं कार्यरत कर्मचारी रामहेत कुशवाह स्वयं ट्रक में राशन लोड करवा रहे थे। रामहेत कुशवाह द्वारा सफाई मे बोला गया की पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर ठेका लिया हुआ है। विधायक श्री सिंह द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार के अधिकृत दस्तावेज पेश नही कर पाए इस दौरान एस डी एम बंदना राजपूत मौजूद रही। उक्त अनाधिकृत व्यक्ति एवं संलिप्त लोगो के खिलाफ सरकारी राशन चोरी करने सहित धोखा धडी , घोटाले आदि धाराओं मे एफ आई आर करने के निर्देश विधायक श्री सिंह ने दिए है। मुख्य ठेकेदार के खिलाफ भी कार्यावाही के निर्देश दिये है। बीनागंज चाँचौडा स्थित खाद केंद्रो पर भी विधायक सिंह ने दोरा किया व किसानों से चर्चा की। चाँचौडा स्थित इंडोर वेडमिंटन ग्राउंड मे पहुँच कर वेडमिंटन खेल का आनन्द लिया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान बीजनीपुरा, जयसिंह पुरा, रमडी, कुदारा, रामनगर उर्फ लोधापुरा उक्त दुकानों में राशन वितरण के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया गया। इन्हीं उचित मूल्य की दुकानों पर अतिरिक्त राशन दिया गया है जिसका निरीक्षण किए किए जाने पर विधायक श्री सिंह को राशन स्टॉक व रजिस्टर मे गडबड़ी पायी गयी जिनके प्रतिवेदन व पंचनामा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष चतुर्वेदी द्वारा बनाए गए। रमडी उचित मूल्य की दुकान पर ग्रामीणों ने बताया की हम अनुसूचित जाति के लोगों के लिए धमकी दी जाती है जितना राशन दे रहे है उतना ले लो वरना यह भी नही दूँगा। राशन नही देने सहित मारने पीटने की धमकी देता है। इस दोरान ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज लोधी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चाचौड़ा गजेंद्र सिंह चौहान, यूका विधानसभा अध्यक्ष रोहित मीना, मंडलम अध्यक्ष बीनागंज हेमंत मीना, प्रदेश महासचिव सोरभ यादव, ब्लॉक महामंत्री शिवराज मीना, आई टी सेल जिलामहासचिव सर्जन सिंह शिल्पकार, प्रदीप राजपूत, जगदीश प्रसाद शर्मा, गुलाब माली, गोविंद लोधा, आमीन खान, भारत सिंह कोलुआ, बृजेश राजपूत, बृजेश मीना, देवेंद्र मीना आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल