भोपाल में छात्रा से ब्लैकमेलिंग:क्लासमेट के साथ की हुई वीडियो चैट ब्लैकमेलर के हाथ लगी, छात्रा ने घर से चोरी कर 72 हजार रुपए दिए


 भोपाल के निशातपुरा इलाके में ग्रेजुएशन कर रही छात्रा का कथित वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलर ने उससे 72 हजार रुपए वसूल लिए। छात्रा घर से माता-पिता के तिजोरी से कैश निकालकर ब्लैकमेलर को देती रही। हिसाब में गड़बड़ी मिलने पर माता-पिता ने जब उससे कैश के बारे में पूछा तब छात्रा ने आपबीती बताई। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। निशातपुरा पुलिस ने ब्लैकमेलर के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है। छात्रा का कहना है कि वह अपने क्लासमेट से वीडियो चैट करती थी। उन्हीं वीडियो-फोटो को आरोपी एडिट कर ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा के पिता ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं।

निशातपुरा पुलिस के मुताबिक, कृष्ण नगर करोंद में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ग्रेजुएशन कर रही है। वह फर्स्ट ईयर में है। सालभर पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम धर्मेन्द्र उर्फ काना बताया। उसने छात्रा को बताया कि तुम्हारे आपत्तिजनक वीडियो-फोटो उसके पास हैं। एक लाख रुपए देना होगा, नहीं तो वह इन्हें वायरल कर देगा। छात्रा को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। इस पर छात्रा ने उसे अगले रोज वीडियो-फोटो दिखाने के लिए जेल रोड विवेकानंद कॉलोनी के गेट के पास बुलाया।

अगले रोज उसने छात्रा को अपने मोबाइल में सेव वीडियो-फोटो दिखाए। छात्रा यह देखकर घबरा गई। उसने काना को पैसे देने शुरू कर दिए। पहली किश्त में छात्रा ने उसे 10 हजार रुपए दिए। इसके बाद आरोपी के बताए बैंक खाते में 32 हजार रुपए आनलाइन ट्रांसफर किए। 25 अक्टूबर को काना का फिर फोन आया। उसने इस बार 50 हजार रुपए की अड़ी डाल दी। इस पर छात्रा उसे 30 हजार फिर से दे दिए। इसी बीच उसकी मां को घर के हिसाब में गड़बड़ी का पता चला। बेटी से पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया।

छात्रा के दावों पर पुलिस को भरोसा नहीं
पुलिस को छात्रा के दावों पर संदेह है। पुलिस का कहना है कि जब छात्रा के वीडियो-फोटो नहीं थे वे फिर किस मजबूरी में आरोपी को पैसा देती रही। उसे उसी समय शिकायत करनी थी। लेकिन, छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई। पुलिस को आशंका है कि छात्रा जिस क्लासमेट से चैटिंग करती थी, संभवत: उसी ने उसके वीडियो-फोटो ब्लैकमेलर को दिए होंगे। काना कई बार अपने साथियों को भी छात्रा से पैसा लेने भेज चुका है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल