भोपाल में त्योहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण:5 दिन में 32 नए केस मिले, 24 घंटे में 3 पॉजिटिव; 40 एक्टिव मामले



 दिवाली के चलते राजधानी भोपाल के बाजारों में खासी भीड़ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में न तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही और न ही सभी लोग मास्क लगाए हुए होते हैं। इस कारण कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। बीते 5 दिन में ही शहर में 32 नए केस मिल चुके हैं। इनमें से 20 केस 3 दिन के भीतर के है। इस कारण एक्टिव केस 40 है।

भोपाल में 24 से 28 अक्टूबर के बीच 32 पॉजिटिव मिलें। 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 केस मिले थे। इनमें से आधे से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि, गंभीर हालत किसी की भी नहीं है। पांच दिन के भीतर कोरोना की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

त्योहार की खुशी में मास्क पहनना न भूल

भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मामले सामने आए। बीते 3 दिन की तुलना में यह आंकड़ा कम जरूर है। बावजूद चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि दिवाली की खरीदारी के लिए लोग बाजारों में जा रहे हैं। इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वहीं, करीब 75% ग्राहक और दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं।

पुराने शहर के थोक किराना कारोबारी अनुपम अग्रवाल ने बताया, कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए लगातार ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं। बावजूद ज्यादातर ग्राहक बिना मास्क के ही खरीदी कर रहे हैं। उन्हें समझा रहे हैं कि मास्क ही कोरोना के संक्रमण से बचा सकता है।

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय देवनानी ने बताया, बिना मास्क पहने आने वाले ग्राहकों को दुकानदार मास्क पहनने की समझाईश देते हैं। संगठन स्तर पर भी जागरूक कर रहे हैं।

वैक्सीन लगने के बाद गंभीरता कम हो जाती हैं

भोपाल के CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया, वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण का खतरा रहता है, लेकिन कोरोना की गंभीरता कम हो जाती है। कई लोग संक्रमित होने के बाद भी जानकारी नहीं देते हैं। डॉ. तिवारी का कहना है कि कई लोग वैक्सीन लगाने को लेकर हिचकिचा रहे हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास और जिला प्रशासन की टीम वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करने के लिए लगातार फील्ड में काम कर रही है।

मध्यप्रदेश में 9 नए पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 7 लाख 92 हजार 822 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 185 ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 524 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर 98.65% है। वहीं, एक्टिव केस 113 है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल