MP के सरकारी अफसर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप तो बोले- मैं महिलाओं को बहन मानता हूं

 


भोपाल. मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी पर विभाग की ही एक महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने जिला परियोजना समन्वयक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. महिला की शिकायत पर आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण के बाद मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सकती है.

स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा केंद्र भोपाल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई है. शिक्षा केंद्र में ही पदस्थ महिला लिपिक ने जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अधिकारी अश्लील हरकतें करते थे. देर रात तक ऑफिस में रुकने को लेकर दबाव भी बनाया जाता था. कुछ इस तरह की हरकतें भी अधिकारी की तरफ से की गई है, जिन्हें शिकायती पत्र में लिखना सही नहीं है. महिला ने पत्र में लिखा कि जब अधिकारी की अश्लील बातों को मानने से इंकार कर दिया तो परेशान करना शुरू कर दिया गया.

स्कूल शिक्षा मंत्री से की शिकायत

पीड़ित लिपिक महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से शिकायत की है. पीड़ित महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री से जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग की है. महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री से जांच समिति में महिला सदस्य को रखने की मांग की है. वहीं राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेंद्र जांगिड़ का कहना है कि छेड़छाड़ को लेकर महिला का शिकायती पत्र सोमवार की शाम को मिला है. पूरे मामले को लेकर जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले की सही तरीके से जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही पूरी बात स्पष्ट हो पाएगी.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल