*हिंदू जागरण मंच ने फांसी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*


*अजय राज केवट*

*प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल*

शाजापुर शुजालपुर दोपहर 3:00 बजे सिटी के रायकनपुरा स्थित बजरंग अखाड़ा से हजारों की संख्या में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने एकत्रित होकर हाथों में भगवा झंडे और तख्तियां लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्राम नरोला हीरापुर कांड में मृत मुस्कान के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम में ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश कस्बे को सौंपा है, ज्ञापन में मांग की गई है कि पकड़े गए आरोपियों पर धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि पास्को एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, आपराधिक साजिश, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं बढ़ाई जानी चाहिए, साथ ही प्रकरण के शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए, मामले में धाराएं नहीं बढ़ाने से प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं, घटना से जुड़े अपराधियों के नाम प्रकरण में जोड़े जाना चाहिए, ग्राम नरोरा में 70 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम में ऐसे में यहां पुलिस चौकी की स्थापना की जाना चाहिए, गांव के चौक में स्थित अवैध ओटले को तोड़ा जाना चाहिए, साथ ही अपराधियों की संपत्ति एवं निर्माण को ध्वस्त किया जाना चाहिए, बहराल ज्ञापन सौंपने के पहले हजारों की संख्या में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया, रतनपुरा चौराहा से होते हुए पचोर मार्ग स्थित तहसील चौराहा पर करीब आधा घंटा मुस्कान के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए गए इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा हिंदू जाग जागरण मंच द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान करीब आधा घंटा तक नेशनल हाईवे 41 पर जाम की स्थिति बनी रही, हम अपने दर्शकों को बता दें कि ग्राम नरोरा हीरापुर से 22 तारीख की रात को मुस्कान 17 वर्ष घर से लापता हो गई थी जिसका शव गांव के ही तालाब से 3 दिनों बाद मिला था तब से ही आरोपियों को फांसी देने की मांग हिंदू संगठन के लोगों द्वारा की जा रही है यही नहीं पूरे जिले में मुस्कान को न्याय को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जा रहे हैं



 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल