दहेज के लिए ससुराल वालों ने गर्भवती को फंदे पर लटकाया, पति-सास पर हत्या का आरोप


 राजगढ़ः राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र हत्या का एक सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 22 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके ससुराल वालों ने फांसी से लटकाकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि महिला चार माह से गर्भवती थी. घटना के बाद मोके पर पहुंचे मृतक महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. 

पेड़ से लटकाकर महिला को लगाई फांसी 

मामला खिलचीपुर के मांडाखेड़ा पंचायत के खोखरिया गांव का है. जहां एक पेड़ पर महिला का शव फांसी के फंदे से झूलने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी गोपाल निगवाल सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट मोके पर पहुंचे. तब तक पेड़ से रस्सी काटकर ग्रामीणों ने शव को नीचे उतार दिया. मोके पर पहुंचे मृतका के पिता ने शव पर चोंट के निशान देखकर दहेज के लिए हत्या के आरोप लगाए हैं. 

क्या है मामला

चार साल पहले पाटड़ीखेड़ा निवासी हीरालाल तंवर ने अपनी बेटी जसोदा की शादी खोखरिया गांव में रहने वाले बंकट पिता हजारीलाल तंवर से की थी. लेकिन शादी के चार साल बाद ससुराल वालों ने जसोदा की हत्या कर दी. मृतक महिला के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दामाद बंकट शादी के बाद से ही दहेज को लेकर आए दिन जसोदा की पिटाई करता था. परिजनों ने महिला के पति बंकट तंवर, जेठ शिवलाल तंवर ,जेठानी लीलाबाई, सास कमलाबाई और काकी सास गीताबाई पर हत्या के आरोप लगाए हैं.  

पिता ने किया बेटी का अंतिम संस्कार 

मृतक महिला के पिता ने बताया कि बंकट मकान बनाने के लिये कारीगरी का काम करता है, मृत महिला जशोदा के माता पिता की माने तो जबसे उन्होंने उनकी बेटी को ससुराल भेजा है तभी से उनका जमाई वा ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट कर पैसे की मांग कर रहे थे. यह बात उनकी बेटी पहले भी कई बार उनको बताई थी. मृतका के पिता ने कहा कि मेरी बेटी जशोदा गर्भवती थी और उसके शव पर मारपीट के निशन भी थे. वह इस मामले में पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है. वहीं महिला का अंतिम संस्कार उसके मायके में उनके पिता द्वारा किया गया. अंतिम संस्कार में उसका पति बंकट शामिल नहीं हुआ. 

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. महिला का शव जब्त कर मर्ग कायम किया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में पूछताछ भी का जा रही है. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल