ढाबे में पिला रहे थे शौचालय का गंदा पानी, निगम ने तोड़ा


 जबलपुर, ढाबे में नागरिकों को शौचालय का गंदा पानी पिलाकर सेहत से खिलवाड़ करने ढाबा नगर निगम ने तोड़ दिया। कार्रवाई का विराेध करते हुए ढाबा संचालक नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से ही उलझ गया। लेकिन सहायक आयुक्त ने एक न सुनी और जेसीबी चलवा कर ढाबा जमींदोज कर दिया

अतिक्रमण प्रभारी व सहायक अायुक्त वेदप्रकाश चौधरी ने बताया कि सुहागी जोन क्रंमाक 15 में पाटन बाइपास चौराहे के पास एक ढाबा पिछले 10 सालों से नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर संचालित किया जा रहा था। शिकायत मिली थी कि अवैध रूप से निगम की जमीन पर बनाए ढाबे में सुलभ काम्पलेक्स का गंदा पानी उपयोग किया जा रहा है। यही पानी नागरिकों को पीने के लिए भी दिया जा रहा है। सुलभ काम्पलेक्स के कर्मचारी पानी देने से मना करते तो उनसे भी विवाद किया जाता। शिकायत पर शनिवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ पहुंचकर ढाबा तोड़ दिया गया। इस दौरान विवाद के हालात भी बने।

अब बनेगा गार्डन: सहायक आयुक्त ने बताया कि ढाबा संचालक से मुक्त कराई गई नगर निगम की जमीन पर वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही पौधारोपण कर गार्डन का रूप दिया जाएगा। ताकि पाटन बायपास चौराहे सुंदर व व्यविस्थत दिखे। कार्रवाई में धर्मेंद्र राज, चंद्रशेखर तिवारी,मुन्ना,रामप्रसाद,अहसान आदि मौजूद रहे।

सड़क तक बढ़ाकर किये कब्जे: विदित हो कि पाटन बाईपास पर लोगों ने होटल, खान पान के ठेले टपरे जमा लिए है। कुछ ने तो सड़क तक दुकाने बढ़ा ली है। जिसके कारण दुघटनो की आशंका बनी रहती है। बाईपास होने से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इन्हें हटाने निगम प्रशासन ध्यान नही दे रहा है।




Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल