केबीसी में जाकर फंसा रेलवे का अफसर, प्रशासन ने थमा दी चार्जशीट, 3 साल तक सैलेरी इंक्रीमेंट पर भी रोक


कोटा- कौन बनेगा करोड़पति केबीसी 13 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर हर कोई बैठना चाहता है। ऐसी ही तमन्ना थी रेलवे अफसर देश बंधु पांडे की। पांडे राजस्थान के कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हैं। पांडे की ये तमन्ना पूरी हुई और वो भी महानायक के सामने बैठे और ₹3,20,000 जीते भी। लेकिन यह केबीसी कांटेस्ट उन्हें बहुत महंगा पड़ गया है। पांडे के लिए माहौल ऐसा बना कि, केबीसी में जाने के दौरान रेल प्रशासन ने उन्हें कड़ी सजा दी। उन्हें रेलवे प्रशासन ने चार्जशीट थमा दी। इतना ही नहीं पांडे की 3 साल के लिए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी।

देशबंधु पांडे ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुंबई से कोटा लौटने पर महानायक से मिलने, अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर हॉट सीट पर बैठने को लेकर देशबंधु पांडे अपना सपना साकार होने पर गदगद थे। लेकिन यह खुशी चार्जशीट देखकर और इंक्रीमेंट रुकने पर काफूर हो गई। कोटा पहुंचने तक वो अपनी खुशी बयां कर रहे थे, लेकिन रेलवे की ओर से पनिशमेंट मिलने पर देशबंधु पांडे एकदम शांत पड़ गए। अब किसी के सामने आकर रेलवे की ओर से की गई कार्रवाई को बयां नहीं कर रहे हैं।

इधर, रेलवे प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई से कर्मचारी संगठनों में विरोध व्याप्त हुआ है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद ने कहा है कि पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है। मजदूर संघ पांडे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा। केबीसी में भाग लेने के लिए पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे। इसके लिए पांडे ने अधिकारियों से अवकाश की सूचना दी थी। लेकिन अधिकारियों ने पांडे के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया। इसके बाद पांडे बिना छुट्टी के ही केबीसी शूटिंग के लिए मुंबई जाकर आए। पांडे ने केबीसी में 3 लाख 20 हजार रुपए जीते, लेकिन उन्हें यह महंगा पड़ गया है।

चार्जशीट को लेकर खौफ, तनाव में परिवार

पांडे चार्ट शीट को लेकर इतना डरे हुए हैं कि वह रेलवे प्रशासन के खिलाफ कुछ भी बोलने को कैमरे के सामने तैयार नहीं है। पांडे को डर है कि अगर वह कुछ मीडिया के सामने बोलेंगे तो उन्हें और ज्यादा सजा रेलवे प्रशासन से मिल सकती है। हालांकि पांडे ने उन्हें मिली चार्ट शीट का जवाब रेलवे प्रशासन को दिया है।

रेलवे अफसर बोले- केबीसी से कोई लेनादेना नहीं

इस पूरे मसले पर कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने कहा देशबन्धु पांडे को विभागीय काम बोला गया था। काम नहीं किया। बिना छुट्टी के पांडे गायब हो गए। वे कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाए गए हैं। विभागीय कार्रवाई का KBC से लेना देना नहीं हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल