किराए पर हजारों की एलईडी व टेंट, दर्जनों कुर्सियां व कार्यक्रम देखने वाले 10 से भी कम लोगस्वनिधि जनसंवाद कार्यक्रम*




*प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल*

शाजापुर पोलायकलां - नगर परिषद पोलायकलां में जबसे प्रभारी सीएमओ निगहत सुल्ताना का कार्यकाल लगा है मानो विकाश कार्यों पर ग्रहण लग गया है, वहीं शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ नागरिकों को किस प्रकार मिल रहा होगा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्वनिधि जनसंवाद कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा किराए पर हजारों रुपए की एलईडी, टेंट, दर्जनों कुर्सियां सब कुछ किया गया किंतु लगभग 10-12 नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा 5 भाजपाई नेताओं सहित कुल 25 लोग उपस्थित रहे।
जिन हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम होता है वह तो दूर दूर तक नजर नहीं आए वहीं यदि इस कार्यक्रम में हितग्राहियों तथा आम जनों को नहीं बुलवाना था तो यही कार्यक्रम शासन के रूपयो का मखौल उड़ाने की बजाए नगर परिषद के सभागृह में छोटी एलईडी टीवी रखकर भी किया जा सकता था किंतु वर्तमान परिषद द्वारा अधिकतम रुपयों की बर्बादी के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
 प्रभारी सीएमओ की निष्ठुरता के चलते नगर का अत्यधिक नुकसान हो रहा है सीएमओ यदा-कदा ही महीने में एक या दो बार कुछ समय के लिए पोलायकला आती है अधिकतर तो नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा ही फाइल शुजालपुर बुलवाकर निराकरण किया जाता है।
प्रभारी सीएमओ निगहत सुलताना को शुजालपुर नगर पालिका के अतिरिक्त पोलायकला नगर परिषद का चार्ज है जो कि ना तो नागरिकों व अन्य गणमान्य लोगों का फोन अटेंड करते हैं और ना ही नगर परिषद आती है।


 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल