भिंड में 150 साल पुरानी जेल में हादसा, 2 कैदी गंभीर, 22 घायल, बैरक नंबर 2-7 ध्वस्त

 

भिंड. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के भिंड जिले में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 150 साल पुरानी जेल की दीवारें भरभराकर गिर गईं. हादसे में 21 कैदी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. दोनों कैदियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया. हादसे के लिए तेज बारिश वजह बताई जा रही है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

जेलर ओपी पांडेय ने बताया कि हादसा सुबह 5:10 पर हुआ. एक सिपाही ने देखा कि बैरक नंबर 7 का प्लास्टर गिर रहा है. उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और बाकी सिपाहियों को इकट्ठा किया. जैसे ही बैरक खोलना शुरू किया तो बैरक नंबर 7 पूरी तरह गिर गया. इसके बाद बैरक नंबर 2 की दीवारें भी गिर गईं. दीवारें गिरने से करीब 21 कैदी उसके नीचे दब गए. जैसे-तैसे सभी सिपाहियों को बैरक नंबर 8 में शिफ्ट किया गया. हादसे के वक्त बैरक नंबर 7 में 64 कैदी थे, जबकि जेल में कुल 255 कैदी हैं.

PWD विभाग को 4 दिन पहले लिखा था पत्र

जेलर ने बताया कि कुछ दिनों से जेल में पानी टपक रहा था. चार दिन पहले PWD विभाग को इसकी मरम्मत के लिए पत्र भी लिखा था. लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में इस तरह की पहले भी मरम्मत हो चुकी है. जेलर ने किसी कैजुअलटी से साफ इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इस जेल की जगह नई जेल का प्रस्ताव किया गया था. साल 2008 से नई जेल बन रही है. इसे 2018 तक तैयार हो जाना था, लेकिन अभी तक नहीं हुई


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल