सीडीएस कंपनी के गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य से मोटर मालिक को हुआ आर्थिक नुकसान। कंपनी के निर्माण कार्य के साइड इफ़ेक्ट का दूसरों पर हो रहा असर। सड़क पर बने कई जगह लंबे क्रैक,इनमे फंसकर हो सकता दो पहिया वाहन चालकों के साथ बड़ा हादसा।


ऋषभ यादव 

ओबैदुल्लागंज(सं):-राज्य सरकार के दिशानिर्देशन में मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।जिसके चलते मध्यप्रदेश में अब यातायात सुगम हुआ है।अब छोटी सड़को की जगह लंबी चौड़ी सड़के ओर कॉरिडोर का जाल प्रदेश में बिछ चुका है।वही अन्य हिस्सों में यह कार्य होना बाकी है।इसका लाभ भोपाल से होशंगाबाद,भोपाल से जबलपुर मार्ग के सड़क निर्माण से जनता को सीधा-सीधा लाभ हुआ है।वही इन सड़कों के बिछाए गए जाल में सरकारी प्रक्रिया के सड़क निर्माण का कार्य सरकार द्वारा जिन कंपनियों से करवाया गया वह कई जगह अलग अलग है।लेकिन यह मामला भोपाल के मिसरोद से विनेका व ओबैदुल्लागंज बायपास के निर्माण करने वाली कंपनी के निर्माण कार्य का है।इस बड़े प्रोजेक्ट का कार्य सीडीएस कंपनी किया गया।जिसके निर्माण की कार्यशैली हमेशा सवालों के घेरे में रही है।इसके घटिया निर्माण के साइड इफ़ेक्ट का नुकसान दूसरे लोग झेल रहे है।

आपको बता दे, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 529 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सीडीएस कंपनी द्वारा मिसरोद से लेकर ग्राम विनेका व ओबैदुल्लागंज के बायपास का निर्माण किया गया है।इस निर्माण कार्य में आये दिन खामियां उजागर होती रहती है।जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले दो पहिया,चार पहिया व मालभाड़ा वाहन चालको को उठाना पड़ रहा है।



ताजा मामला बुधवार का है,जहां नहर कंपनी के समीप ओबैदुल्लागंज से मंडीदीप जा रहा ट्रक वहां बनी सर्विसरोड पर चल रहा था जोकि, ओबैदुल्लागंज निवासी मोटरगाड़ी के मालिक का डंपर माल परिवहन करने गया था।उनका डम्फर अचानक चलते हुए सर्विसरोड जोकि,डामर की बनी हुई है यह एकदम से धंस गई इसके धंसने से डम्फर उसमे फंस गया।डम्फर के इस प्रकार फंस जाने से मोटरमालिक को भारी आर्थिक क्षति हुई है।मोटर मालिक हिमांशु चौरे(आशु) ने बताया कि,मेरी गाड़ी डामर रोड पर चलते हुए रोड मैं धंस गई।घटनास्थल पर जाकर देखा गाड़ी के रोड़ में फंस जाने से मुझे भारी नुकसान उठाना पड़ा।इसको निकलवाने व गाड़ी फंसने से मेरी गाड़ी के कई पार्ट खराब हो गए लगभग 23 हजार का नुकसान हुआ है।इसके साथ ही दिनभर के कई साइट का आर्थिक नुकसान अलग हुआ है।अगर कंपनी द्वारा सर्विसरोड ठीक तरीके से बनाई गई होती तो यह नुकसान नही होता।आपको बता दें,लंबे समय से लगातार अखबारों में सीडीएस कंपनी द्वारा निर्माण किए गए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जाते रहे है।हाल ही में कुछ दिन पूर्व हुई बारिश में ग्राम विशनखेड़ा के समीप बने नवीन पुल का एक हिस्सा बुरी तरीके से धंस गया गनीमत रही कि,उस दौरान किसी के साथ कोई बड़ा हादसा नही हुआ।मीडिया में बात आने के बाद कंपनी द्वारा इसको आनन-फानन में रिपेयर करवाया गया।आने वाले समय में जोरदार बारिश के बाद कई जगह यह कंपनी के निर्माण कार्य मे खामियां उजागर होते दिखती रहेंगी।वहीं इससे पूर्व भी लाखों की लागत से खड़ा किया जा रहा टोल नाके का सेड भी भरभरा कर गिर चुका है,जिसमे भी वाहन चालकों की किस्मत अच्छी रही कि जानमाल का नुकसान नही हुआ कंपनी द्वारा इसे भी दोबारा खड़ा किया जा चुका है।आप अंदाजा लगा सकते हैं कि,निर्माण कार्य में किस प्रकार की गुणवत्ता का ध्यान रखा गया ओर कितना जिम्मेदारो ने इसकी निगरानी की है और कार्य को देखकर इसे अप्रूवल दिया।वही हर बार कंपनी को अपने निर्माण कार्य को दोबारा करना पड़ा है।जिससे सवाल उठना लाजमी है।इसके साथ ही इस समय कंपनी द्वारा बनाई गई सड़क में कई जगह सड़को के बीच लंबे-लंबे क्रैक (लंबी दरारें)है।जिसमें दोपहिया चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते है।आपको बता दे अन्य जिलों में ऐसी दरारों के बीच दोपहिया वाहन चालक की गाड़ी फंसने से वह अपनी जान भी गंवा चुके है।लेकिन उक्त कंपनी द्वारा बनाये गए मार्ग पर यह दृश्य आम है।लेकिन सवाल उठता है कि,इससे जो नुकसान मोटरमालिक या अन्य दुर्घटना का शिकार होते है उसका हर्जाना कौन देगा।सरकार,कंपनी या ऐसे निर्माण को अप्रूबल देने वाले जिम्मेदार अधिकारी।वही आज के इस घटनाक्रम पर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कॉल नही उठाया।वेसे भी इस विषम आर्थिक समय में किसी के भी द्वारा इतना नुकसान नही उठाया जा सकता है।व्यापारियों का कहना है कि,बढ़ते हुए डीज़ल-पेट्रोल,उनके महंगे पार्ट्स का खर्चा उठाना काफी मुश्किल हो गया है।कार्य करना इस समय बहुत मुश्किल हो गया ऐसे में सड़क पर चलते हुए ही नुस्कान उठाना काफी तकलीफ भरा होता है।इस समय इस तेज़ रफ़्तार सड़क पर बनी कई जगह की सर्विस रोड के हाल बेहाल है।जिसकी ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल