आप में जाते ही आम हुए सवाणी* *बैनर जो जगह-जगह लगाए गए थे, मनपा टीम ने सोमवार को उन्हें उतार लिया*



अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ


 ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈

सूरत. आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही शहर के हीरा कारोबारी महेश सवाणी को खास से आम होते देर नहीं लगी। रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बैनर जो जगह-जगह लगाए गए थे, मनपा टीम ने सोमवार को उन्हें उतार लिया। बताया गया कि यह बैनर-होर्डिंग अवैध रूप से लगाए गए हैं।

आम आदमी पार्टी में जाने से पहले महेश सवाणी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के करीबी माने जाते थे। सूरत में जिन चुनीदा लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सीधी पहुंच मानी जाती है, उसमें एक नाम महेश सवाणी का भी कहा जाता था। महेश सवाणी ने निराश्रित बेटियों के पिता के रूप में देशभर में खास पहचान हासिल की है। इसके लिए उन्हें विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। सवाणी हर साल सैकड़ों अनाथ और गरीब बच्चियों का सामूहिक विवाह कराने के साथ ही जीवनभर उनकी जिम्मेदारियां भी बरसों से उठा रहे हैं। इन आयोजन में मुख्यमंत्री रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रहते आनंदी पटेल और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद रह चुके हैं।

कभी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के काफी करीबी रहे महेश सवाणी आम आदमी पार्टी में जाने के बाद भाजपा की नजरों में खटकने लगे हैं। रविवार को जब सवाणी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, उनके बैनर और होर्डिंग्स जगह-जगह लगाए गए थे। अगले ही दिन मनपा टीम ने उन होर्डिंग्स और बैनर को हटवा दिया। कहा गया कि यह होर्डिंग्स नियम विरुद्ध अवैध रूप से लगाए गए थे। आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कार्रवाई फिर सभी अवैध होर्डिंग्स पर की जानी चाहिए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल