कीचड़ और जलभराव से परेशान खैरा ग्राम के निवासी सरपंच बेखबर


अर्चना शर्मा 

पिपरिया, ग्राम खैरा तहसील पिपरिया जिला होशंगाबाद मैं टीटी नगर सड़क का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था तब से अब तक इसका कोई भी रखरखाव नहीं किया गया है आलम यह है कि यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसमें बारिश ही नहीं साल के 12 महीने पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों का जन जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है अब बारिश का समय आ गया है जिससे कीचड़ घरों में भरने लगा है इस ग्राम में पेयजल समस्या भी है इसी कीचड़ के बीच पीने के पानी का नल लगा हुआ है जिसमें दूषित जल भर जाता है और वही जल ग्रामीणों के पीने के लिए उपयोग में लिया जाता है सरपंच पूनम पटेल के नाम पर उनके पति गोपाल पटेल पंचायत का काम देखते हैं पर इस संबंध में जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि सड़क का काम हो जाता पर पूर्व सरपंच कुवजा बाई ने इस सड़क निर्माण की राशि निकाल ली थी जबकि मौके पर सड़क की स्थिति देखकर यह लगता है कि यहां पर अभी कोई भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया है सी एम ओ व अन्य अधिकारी भी पल्ला झाड रहे है रुके पानी में कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं जो बीमारियों को न्योता दे रहे हैं रोजाना ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है पर ग्राम पंचायत में बैठे लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है!


इस वीडियो को देखकर ग्रामीणों की दयनीय स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है सरपंच अधिकारी कर्मचारी कुछ भी बात कहें लेकिन स्वर्णिम मध्यप्रदेश का यह झूठा सच है


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल