MP के पूर्व CM का बयान जांच में शामिल:SIT ने कमलनाथ से मांगी हनीट्रैप की पेन ड्राइव, दो जून को I1 बजे खुद लेने पहुंचेंगे

 कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि ओरिजिनल पेन ड्राइव या सीडी उनके पास है। यह तो बंद कमरा मीटिंग की हवा-हवाई से उड़ी खबर है

हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनीट्रैप वाले बयान को अपनी जांच में शामिल कर लिया है। कमलनाथ का सोशल मीडिया पर बयान आया था और अखबारों में भी छपा था कि हनीट्रैप की पेन ड्राइव सबके पास है तो उनके पास भी है। इस पर एसआईटी के जांच अधिकारी (आईओ) ने कमलनाथ से कहा है कि वे पेन ड्राइव उपलब्ध करवा दें। दो जून को आईओ खुद लेने पहुंचेंगे।

आईओ सुबह 11 बजे पेन ड्राइव लेने आएगा। एसआईटी चीफ विपिन माहेश्वरी ने कहा कि यह पैनड्राइव मिलती है तो इससे जांच में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने हाल ही में हुई कांग्रेस विधायक दल की कमराबंद बैठक में उमंग सिंघार के मामले को लेकर कहा था कि हनीट्रैप की पेन ड्राइव उनके पास भी है। सिंघार की एक महिला मित्र का उनके निवास पर ही सुसाइड का मामला था, जिस पर राज्य सरकार ने केस दर्ज किया था।

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक व पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया था। इसके बाद उज्जैन में भी कमलनाथ ने यह बात दोहराई थी। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि ओरिजिनल पेन ड्राइव या सीडी उनके पास है। यह तो बंद कमरा मीटिंग की हवा-हवाई से उड़ी खबर है। यदि किसी के पास कमलनाथ के कथन का कोई वीडियो या प्रमाण हो तो उसे सार्वजनिक करे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल