औबेदुल्लागंज विकासखंड में मूंग की फसल का बेहतर उत्पादन,रिकॉर्ड तोड़ हुआ गेंहू उत्पादन। कृषि अधिकारी डीएस भदौरिया ने किसानों को दी शुभकामनाएं।




ऋषभ यादव 

औबेदुल्लागंज(सं):- औबेदुल्लागंज विकासखंड में इस वर्ष मूंग की फसल को अधिक लगाने का रुझान किसानों में देखा गया।जिसका प्रतिफल अब नजर आ रहा है।विकासखंड के कई गांवों के किसानों ने इसवर्ष इसे लगाया है इनमें ग्राम दाहोद,पडोनिया,इमलिया गोंडी,गौहरगंज उमरावगंज में मूंग की फसल की पैदावार बढ़िया हुई।लगभग 18 सो हेक्टेयर में लगाई गई फसल में से अब तक 500 हेक्टर फसल की कटाई हो चुक, शेष 12 से 13 सो हेक्टेयर की कटाई बची है जो 10 जून तक होने का अनुमान है।साठ से पेंसठ दिन में तैयार होने वाली इस फसल से किसानों को 30 से 35 हजार रुपये का प्रति एकड की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।इस समय लगभग दो हजार से अधिक किसानो ने क्षेत्र में मूंग की फसल को लगाया है।विकासखंड कृषि विस्तार अधिकारी डीएस भदौरिया ने बताया कि,विकासखंड में इस बार मूंग की फसल की बेहतर पैदावार हुई है।इस बार किसानों ने इस ओर रुझान दिखाया है। 6 से 7 कुंटल प्रति एकड इससे निकल रहा है।वही गेहूँ फसल के रिकार्ड उत्पादन के लिए विकासखंड के सभी किसान भाइयों का कृषि विभाग ओबेदुल्लागंज की ओर से शुभकामनाएं।आपको बता दे कृषि की उन्नन्ति के लिए विभाग हमेशा तत्पर रहता है।वही मानसून की पूर्व आहट के अनुमान पर किसान भाई इस समय धान के खेत तैयार करने में जोर सोर से लगे हुए है।खेत में लेवलिंग एवं गहरी जुताई का काम चल रहा है।क्षेत्र मे जून के प्रथम सप्ताह से नर्सरी डालने का कार्य प्रारम्भ होगा। इसके लिए किसानों को सलाह दी जाती है कि,वह सोयाबीन के स्थान पर तुअर एवं मक्का की फसल को लगाए।













Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल