घर में लगी आग तो मालिक लेने गया पानी- पुण्य प्रसून बाजपेयी ने मोदी सरकार पर कसा तंज


 भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होता दिख रहा है लेकिन मौतों की संख्या में अब भी गिरावट नहीं हो रही। देश में कोविड-19 वैक्सीन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है जिसका असर वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर हो रहा है। वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की दूसरी लहर के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया। इन्हीं सभी घटनाक्रमों पर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जो एक किस्से की शक्ल में है। उन्होंने लिखा कि जब घर में आग लगी तब घर का मालिक पानी लेने बाहर निकला और जबतक वो वापस आया घर जल चुका था। उन्होंने लिखा, ‘घर में लगी आग..घर मालिक पानी लेने निकला। नल में पानी नहीं तो बाज़ार पहुंच गया। लगा सौदा करने कुआं, तालाब, नदी, बोतलबंद… सौदा पटता तब तक घर जलकर खाक हो गया।’

पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से ट्वीट

 किया गया, ‘घर मालिक बस अपनी छवि बनाने में लगा रहता है।’



तो वहीं श्वेता नाम की एक यूजर ने बाजपेयी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘जब वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था तब तो आप भी उनका साथ निभा रहे थे। आज कोरोना की वजह से जिनकी जान जा रही है, उसके जिम्मेदार सारे विपक्षी दल हैं जिन्होंने लोगों को वैक्सीन न लगाने की सलाह दी। आप और आप जैसे लोग भी उतने ही दोषी हैं।’

कुछ लोग जहां एक तरह वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने की बात कर नरेंद्र मोदी सरकार का बचाव कर रहे हैं वहीं कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत की खबरों पर कुछ लोग केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम कोरोना की दूसरी लहर को समझ नहीं पाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इवेंट मैनेजर बताया और कहा कि अब तक देश में मात्र 3 फीसदी आबादी को ही कोविड का वैक्सीन लगा है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल