1 जून से मंडियों में किसानों के अनाज की नीलामी होगी शुरू ।



ऋषभ यादव 

औबैदुल्लागंज (सं):- कृषक गण बंधु अपनी कृषि उपज बेचने के लिए शासन के निर्देशानुसार 1 जून मंगलवार से मंडी प्रांगण में ला सकते है।इस दिन से अनाज का नीलामी कार्य प्रारंभ हो रहा है।कृषि उपज मंडी ओबैदुल्लागंज के सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि,मंडी प्रांगण औबेदुल्लागंज सहित उपमंडी मंडीदीप व सुल्तानपुर में भी 1 जून से नीलामी कार्य प्रारंभ हो रहा है ।किसान भाई अपना अनाज विक्रय हेतु मंडियों में जब आए तब निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें जिससे कोरोना-19 के संक्रमण से स्वयं बच सकें एवं दूसरों को भी बचा सकेंगे।मंडी प्रांगण में प्रवेश के समय मास्क का उपयोग अवश्य करें , मास्क ना होने पर गमछा से नाक , मुंह अवश्य ढांक कर रखें ,मंडी में प्रवेश करते समय मंडी के द्वार पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करावे ।10 वर्ष की आयु से कम एवं 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति मंडी में ना आवे तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी खांसी जुकाम बुखार आदि हो वह व्यक्ति भी मंडी प्रांगण में ना आएं।सचिव श्रीशर्मा जी का कहना है की इस महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए जिससे कि हम स्वयं और अन्य लोगों के भी प्राणो की रक्षा कर सकेंगे ।









Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल