मोदी-शाह से लेकर योगी ने झोंका प्रचार में दम-खम, पर एग्जिट पोल्स में दावा- ‘कमल के फूल’ पर भारी पड़ सकती है तृणमूल


 

श्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार बन सकती है। गुरुवार को यह अनुमान ABP-C Voter सर्वे में लगाया गया। सर्वे के मुताबिक, टीएमसी+ को 152 से 164 सीट, बीजेपी+ को 109 से 121 सीट और कांग्रेस को 14-25 सीट हासिल हो सकती हैं।

पिछले दो महीने से चल रहा चुनावी दौर आज शाम छह बजे खत्म हो गया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया अध्याय लिखने की शुरुआत भी हो गई है। आठ चरणों में चली लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद अब सबकी निगाहें दो मई को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां, इंडियन सेक्युलर फ्रंट, एआईएमआईएम समेत सभी दलों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया ह

बता दें कि तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया।

पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था। मतदान शाम 6.30 बजे तक होगा। 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था। मतों की गिनती दो मई को होगी।

LIVE BLOG

20:01 (IST)29 APR 2021
ये है ABP-C Voter Survey का एग्जिट पोल

19:59 (IST)29 APR 2021
और एग्जिट पोल्स में क्या नजर आ रही तस्वीर?

19:50 (IST)29 APR 2021
असम में फिर आ सकती है BJP की सरकार- IndiaToday-Axis My India का अनुमान

इसी बीच, असम से जुड़े IndiaToday-Axis My India के एग्जिट पोल में बताया गया कि सूबे में BJP को 75 से 85 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें हासिल हो सकती हैं। बीजेपी सत्ता पर फिर से काबिज हो सकती है। वहीं, इसी एग्जिट पोल के अनुसार केरल में LDF को 104-120, UDF को 20-36, NDA 0-2 सीटें हासिल हो सकती हैं। 

19:25 (IST)29 APR 2021
बंगाल पर क्या कहता है NDTV का पोल ऑफ पोल्स?

बंगाल में इस बार भी तृणमूल सरकार जीत की हैट्रिक लगा सकती है। सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी 294 में से 149 सीट जीत सकती है, जबकि बीजेपी को 116 सीटें मिल सकती है। यह अंदाजा अंग्रेजी समाचार चैनल NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में लगाया गया है।

18:43 (IST)29 APR 2021
बंगाल में मतदान का 8वां चरणः शाम 5 बजे तक 76.07 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव: आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 76.07 प्रतिशत मतदान । 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल