वाराणसी: गुजरात से घर वापस आ रहे युवक की हुई बस में मौत, सवार 40 लोगों में मचा हड़कंप

 

अंजना मिश्रा 


वाराणसी में कोरोना महामारी के चलते कामकाज ठप होने के कारण गुजरात से आ रहे बस में रहे एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर उन्हें शव सुपुर्द किया। युवक की मौत से बस में सवार अन्य लोगों में हड़कंप की स्थिति थी।


गाजीपुर जिले के बेलसरी गांव निवासी रामभजन चौहान का 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार चौहान कुछ महीनों से गुजरात के राजकोट स्थित एक हार्डवेयर कंपनी में काम करता था। वहीं पर पंकज की तबीयत खराब हो गई थी। साथ में काम करने वाले अन्य साथियों ने इसकी सूचना पंकज के घर वालों को फोन करके दी थी। परिजनों ने घर वापस आने के लिए कहा तो वह गुजरात से बस में सवार होकर रवाना हुआ।

बस सवार अन्य लोगों ने बताया कि कानपुर के समीप ही पंकज की मौत हो गई थी। इसकी सूचना पाकर परिवार वाले गाजीपुर से चल कर मोहनसराय चौराहे पर पहुंचे और पंकज के शव को लेकर सैदपुर स्थित श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के लिए रवाना हो गए। बस सवार यात्रियों ने बताया कि गुजरात से 40 लोग घर के लिए निकले थे। इनमें से सभी बनारस और आसपास के जिलों के रहने वाले हैं।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल