सूरत में 15 मई तक पावरलूम्स यूनिटें रहेगी बंद


अंजना मिश्रा - गुजरात ब्यूरो 

सूरत. कोरोना संक्रमण की तीव्र गति को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के पांच मई तक व्यावसायिक केंद्र बंद रखने के आदेश में सहयोगी भाव दिखाते हुए शुक्रवार को फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन ने 15 मई तक सभी पावरलूम्स यूनिटें बंद रखने का फैसला किया है। यह निर्णय फोग्वा ने शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय वीवर्स संगठनों की सहमति से किया है।

फोग्वा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि शहर समेत आसपास की मौजूदा परिस्थिति कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है और राज्य सरकार ने 28 अप्रेल से 5 मई तक सूरत कपड़ा मंडी व अन्य व्यावसायिक केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिया हुआ है। फोग्वा ने शुक्रवार को कोरोना महामारी की चेन तोडऩे में प्रशासनिक सहयोग के उद्देश्य से उधना, बमरोली, पांडेसरा, कतारगांव, वेडरोड, वराछा, लिंबायत आदि के वीवर्स संगठनों के साथ आवश्यक बैठक कर सूरत महानगरपालिका की सीमा में स्थित सभी पावरलूम्स यूनिटों को एक मई से 15 मई तक बंद रखने का निर्णय किया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल