गुजरात में फूटा कोरोना बम, IIM अहमदाबाद के 40, IIT गांधीनगर के 25 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

 

अंजना मिश्रा

गुजरात पूरे देश में कोरोना वायरस ने फिर से एकबार लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुजरात के आईआईएम अहमदाबाद के 40 छात्र और प्रोफेसर की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं आईआईटी गांधीनगर के भी 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुजरात में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही हैवहीं, आज देश में आज फिर कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आए हैं, साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है.  महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं अन्य राज्यों में भी कोरोना ने तेजी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. 

दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 का कहर अब लोगों को डरा रहा है. इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं. आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें.इसके अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चल रहा 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल