अहमदाबाद: 61 साल के बुजुर्ग हुए हनी ट्रैप के शिकार, होटल के कमरे में महिला ने मांगे 13 लाख रुपये

 

अंजना मिश्रा

अहमदाबाद. शहर में हनी ट्रैप (Honey trap) का एक नया मामला सामने आया है. 61 साल के एक बुजुर्ग से महिला ने 13 लाख रुपये की मांग की. बाद में पैसे न देने पर महिला ने उन्हें पुलिस केस की धमकी दी. महिला ने बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर में हाल के दिनों हनी ट्रैप के पहले भी तीन-चार मामले सामने आ चुके हैं.

61 साल के बुजुर्ग बापूनगर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. दस दिन पहले कॉल कर एक महिला ने इनसे नौकरी की मांग की. बुजुर्ग को लड़की ने बताया कि वो मेघनगर में भार्गव रोड पर रहती है. बाद में बर्थडे के बहाने इस महिला ने बुजुर्ग को एक होटल में बुलाया.बुजुर्ग ने बताया कि होटल के कमरे में महिला अचानक आपत्तिजनक व्यवहार करने लगी. बाद में उसने 13 लाख रुपये की मांग की और वृद्ध को बलात्कार के अपराध में फंसाने की धमकी दी. इस बीच राजेश नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि वह इस मामले को एक लाख रुपये में सुलझाएगाबाद में बापूनगर पुलिस के कुछ लोग आए और कहा कि बुजुर्ग के खिलाफ बलात्कार की शिकायत थी. इस मामले में बापूनगर पुलिस ने अमीषा कुशवाहा, विकास गोहिल, राजेश वधेर, अल्पा और आरती के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल