नोएडा में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के 1 घंटे बाद ही 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमॉर्टम

 

(नव्या अवस्थी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल)

नोएडा के जिला अस्पताल में में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के एक घंटे बाद हाई बल्ड प्रेशर और एनजाइना से पीड़ित एक 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति समय लाल मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला था, वर्तमान में सेक्टर-37 के पास निठारी गांव में रहता था और नोएडा के एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था


गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी ने कहा कि समय लाल मंगलवार को सुबह 9.48 बजे वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल आया था। अपनी मेडिकल हिस्ट्री में उसने हाई बल्ड प्रेशर और एनजाइना जैसी बीमारियों से पीड़ित होने का जिक्र किया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के समय उसका ब्लड प्रेशर सामान्य था, उसका नाम कोमोरबिडिटीज के साथ 45 साल से ऊपर के लाभार्थियों की लिस्ट में दर्ज किया गया था। उसे सुबह 10.40 बजे वैक्सीन दी गई थी। वैक्सीन लगने के बाद उसे ऑब्जर्वेशन रूम में ले जाया गया, जहां 30 मिनट रोकने के बाद उसे घर जाने के लिए कहा गया था।

सीएमओ ने कहा कि सुबह 11.20 बजे घर जाने के समय वह पूरी तरह ठीक था और वह अस्पताल से करीब 500 मीटर दूर स्थित अपने घर पैदल ही चला गया, लेकिन, वैक्सीनेशन सेंटर से उसके जाने के केवल 25 मिनट बाद ही उसके परिवार के सदस्य फिर से उसे अस्पताल ले आए, जहां इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएमओ डॉ. ओहरी ने आगे कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा शव के पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया गया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। व्यक्ति की मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकता है।

मृतक की 14 वर्षीय बेटी जो अपने पिता के साथ नोएडा में रह रही थी, उसने कहा कि उसके पिता पिछले दो वर्षों से हाई ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे थे। वह सही हालत में वैक्सीनेशन सेंटर से लौटे और घर आकर एक गिलास पानी मांगा। पानी पीने के बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद मैंने तुरंत अपने पड़ोसियों को बुलाया, जो उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लड़की ने बताया कि उसकी मां सतना में अपने पैतृक घर में रहती है। 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल