गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने 18 दिन से हाफ मैराथन दौड़ रहे तंवन्त। कठिन लक्ष्य से बस तीन दिन दूर,रचेंगे इतिहास।


ऋषभ यादव

औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज के मिल्खा सिंह उपाधि से विख्यात तंवन्त सिंह इतिहास रचने से तीन कदम दूर है।आपको बता दे,तंवन्त सिंह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अपने अदम्य साहस से हाफ मैराथन के कठिन लक्ष्य को हासिल करने वाले है। गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना और अपनी मेहनत पर सर्वश्रेष्ठ की मुहर कोई भी व्यक्ति लगाना चाहता।इसी मुकाम की ओर आगे बढ़ रहे है,नगर औबेदुल्लागंज के धावक तनवंत सिंह।आपको बता दे तंवन्त सिंह गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए हाफ मैराथन जोकि,21.095 किलोमीटर की दूरी होती है।जिसे एक बार में पूरी करनी होती है।लेकिन तंवन्त रेकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए इसे बीते 18 दिनों से प्रतिदिन हाफ मैराथन दौड़ रहे है। पिछला रिकार्ड के अनुसार अमरीकी धावक ने 30 दिनों में 20 दिन लगातार दौड़कर बनाया था यह अभी तक रिकॉर्ड है।तनवंत यह रिकार्ड तोड़ने हेतु 20 दिन से अधिक प्रतिदिन दोड़ेंगे और अगला नया रिकार्ड दर्ज करेंगे।अब तक इस प्रक्रिया में तनवंत ने 18 दिनों का स्तर पार कर लिया है और वे रिकार्ड को तोड़ने से महज 3 दिन दूर है।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की ओर से उनका यह चैलेंज स्वीकार करने संबंधी पत्राचार किया गया है और नियमानुसार प्रक्रिया का आब्जरवेशन भी जारी है।तंवन्त अपना यह कठिन लक्ष्य भोपाल के एलएनसीटी कैंपस स्थित मैदान में दौड़ रहे है।जहाँ पूरी टीम उनकी देख रेख कर रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल