कबड्डी प्रतियोगिता में मंडीदीप पोलाहा बना विजेता 5 व 6 मार्च को होगी जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता।

ऋषभ यादव

मंडीदीप -परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढ़ी को सकारात्मक, रचनात्मक और सही दिशा में अग्रसर करने के लिए रायसेन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। इसी क्रम में शहर के समीपस्थ ग्राम दाहोद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दाहोद क्लस्टर के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों की टीम ने कबड्डी में भाग लिया।प्रतियोगिता में पोलाहा ग्राम पंचायत की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए विजेता बनी। प्रतियोगिता में नागौर, बरखेड़ा सेतु, दाहोद, इमलिया, जावरा, नूरगंज, पोलाहा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों की टीम ने भाग लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंचों ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत, कलस्टर, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर 25 फरवरी से 06 मार्च तक किया जा रहा है।ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित दल कलस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा।कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत विभाग द्वारा चिन्हित कलस्टर में किया जा रहा है। इसके पश्चात विकासखण्ड स्तर पर 1 मार्च से 3 मार्च के बीच में कलस्टर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 मार्च को जिला मुख्यालय रायसेन पर किया जाएगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल