आज पालिका-पंचायतों का चुनाव:सुरक्षा के लिए 45 हजार पुलिसकर्मी

 


गुजरात - रविवार को आयोजित 31 जिला पंचायत, 231 तालुका पंचायत और 81 नगरपालिका के चुनाव में अवांछनीय घटनाएं न बने और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो इसके लिए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए 44500 पुलिस, 54500 होमगार्ड-जीआरडी के जवानों सहित एसआरपी की 64 कंपनी और सीपीएफ की 12 कंपनी तैनात की जाएगी।


डीजीपी आशिष भाटिया ने कहा कि चुनाव के दिन स्थानीय पुलिस सहित 13 डीवाईएसपी, 30 पीआई, 34 पीएसआई तथा 15 हजार पुलिस कांस्टेबल बाहर से बुलाए गए है। चुनाव में अपराधिक घटना न हो इसके लिए 1.28 लाख लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है वहीं 26 हजार असामाजिक तत्वों को पासा के तहत जेल में धकेला गया है। बता दें कि हाल ही में राज्य में मनपा चुनाव के चुनाव शांतीपूर्ण माहौल में संपन्न हुए है। इसी तरह 28 फरवरी के पालिका और पंचायतों के चुनाव भी प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल कराने के लिए कार्रवाई कर रही है।

राज्य में एक ओर पालिका और पंचायतों के चुनाव आयोजित हो रहे है वहीं दूसरी ओर कोरोना के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में चुनाव के बाद एक बार फिर से जुर्माने की कार्रवाई में और अधिक सख्ती बरते जाने के संकेत मिल रहे है।

डीजीपी आशिष भाटिया ने कहा कि अगर कोरोना के केस बढ़ते है तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की कार्रवाई और अधिक सख्त की जाएगी। इसी क्रम में कोरोना के केस बढ़ने पर रात्रि कर्फ्यू के समय में भी बढ़ोत्तरी करने को लेकर भाटिया ने कहा कि यह निर्णय सरकार की ओर लिया जाएगा।

जिले में स्थानीय स्वराज के चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंचायतों के चुनाव में 13,41,535 और दो पालिका में 92,199 मिलाकर कुल 14,33,734 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील जिला कलेक्टर से की गई है। इस चुनाव में 11,343 चुनाव कर्मचारी शामिल होंगे।

जिले में रविवार को 10 तालुका पंचायतों का चुनाव होने वाला है। शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें भेजी गई। 10 तालुका पंचायत की 166 सीटों के लिए 1034 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया होगी। इस चुनाव में 2551 बैलेट यूनिट और 2551 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2551 बीयू और सीयू का उपयोग किया जाएगा। चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर की ओर से सभी मतदाताओं से वोटिंग की अपील की गई है।

कोरोना के मामले में हाईकोर्ट द्वारा ली गई सुओमोटो अर्जी में चीफ जस्टिस खंडपीठ ने सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि चुनाव के बाद कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी हुई है। राजनीतिक पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को कम्यूनिटी सर्विस करने भेज दो। इसके बजाय स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकती। खंडपीठ ने यह भी कहा कि हमने चुनावी रैली और अन्य वीडियो देखें है किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था।

यह सब किस तरह से चला सकते है? सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो छोड़ो, मास्क पहनना भी राजनेताओं ने जरूरी नहीं समझा। कोर्ट ने सरकार को इसका खुलासा करने का आदेश दिया है। इस केस की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद रखी गई है। कोर्ट ने सरकार से यह भी सवाल किया है कि राज्य में कोरोना की स्थिति कैसी है? केस कितने बढ़े है? अखबारों के अनुसार 47 प्रतिशत उछाल कोरोना के केसों में आया है। इस पर सरकार ने जवाब दिया है कि हालहीं में कोरोना के केस थोड़े बढ़ गए है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल