पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से, चुनाव परिणाम 2 मई को


 नई दिल्ली: Assembly Elections 2021: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इन चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होगा. मतों की गिनती दो मई को होगी. चुनावी तिथियों की घोषणा के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई.

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में जबकि असम में तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और इस दौरान कुल 18.68 करोड़ मतदाता 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र होंगे.

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. सभी चरणों में निम्नलिखित तारीखों पर होंगे चुनाव. सभी चरणों की मतगणना एक ही तारीख 2 मई को होंगे.

पहला चरण 38 सीट

मतदान 27 मार्च

मतगणना 2 मईदूसरा चरण 30 सीट

मतदान 1 अप्रैल

मतगणना 2 म

तीसरा चरण 31 

मतदान 6 अप्रैल

मतगणना 2 मईलटईलचौथा चरण 44 सीट

मतदान 10 अप्रैल

मतगणना 2 म

पांचवां चरण 45 सी

मतदान 17 अप्रैल

मतगणना 2 मई

छठा चरण 43 सीट

मतदान 22 अप्रैल

मतगणना 2 म

सातवां चरण 36

मतदान 26 अप्रैल

मतगणना 2 मईआठवां चरण 35 सीट

मतदान 29 अप्रै

मतगणना 2 म

- पुदुच्‍चेरी में भी एक चरण में वोटिंग 6 अप्रैल को होंगे


- तमिलनाडु में भी छह अप्रैल को वोट पड़ेंगे


- बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हों


- केरल सभी 14 जिलों में चुनाव में एक ही चरण में चुनाव, नोटिफिकेशन 12 मार्च और चुनाव की तारीख 6 अप्रैल हो


- असम में तीन चरण में होंगे चुनाव, पहले चरण का चुनाव 27 मार्च, दूसरे चरण का चुनाव एक अप्रैल और तीसरे चरण को चुनाव 6 अप्रैल को होंगे


- पांचों राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे : चुनाव आयु

- चुनाव आयुक्त ने शेर पढ़ा - किसी से हम सुखन होता नहीं महफिल में परवाना, उन्‍हें बातें नहीं आती जो अपना काम करते हैं.

- कोव‍िड-19 के मद्देनजर विशेष इंतजाम, बंगाल में एक लाख से ज्‍यादा मतदान केंद्र : चुनाव आयुक्त

- जयलल‍िता और करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु में पहला चुनाव

- इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता आज से ला

- सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे : चुनाव आयु

- चुनाव आयोग ने सीबीएसई के साथ भी बैठक की है. त्‍योहार वाले दिन और परीक्षा वाले दिन वोटिंग नहीं होगी : चुनाव आयुक्त

- सीसीटीवी की न‍िगरानी में होगा मतदान, सभी राज्‍यों के लिए पुल‍िस पर्यवेक्षक नियुक्‍त होगा : चुनाव आयु

- पांच राज्‍यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, केरल और पदुच्‍चेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं : 

- सभी संवेदनशील बूथ पर वीडियोग्राफी होगी : C

- पोलिंग अधिकारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी, चुनाव वाले पांच राज्‍यों में कोरेाना के नियम सख्‍ती से लागू होंगे : 

- प्रचार के लिए भी पांच से ज्‍यादा लोग घर पर नहीं जा सकते, जमानत की रा‍शि ऑनलाइन जमा की जा सकती है : 


- बंगाल समेत सभी राज्‍यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी, संवेदनशील बूथों पर भी सीआरपीएफ तैनात रहेगी : 

- वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है, नामांकन की प्रकिया ऑनलाइन भी होगी  : 


- डोर-टु-डोर (घर-घर जाकर) प्रचार के लिए पांच से अधिक व्यक्तियों पर पाबंदी : C


- टीका कार्यक्रम से मतदान प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकता है, पोल अधिकारी फ्रंट लाइन कार्यकर्ता हैं और उनका टीकाकरण किया जाएगा : C


- कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा : C


- बंगाल में 101916 पोलिंग स्टेशन, केरल में 40771 पोलिंग स्टेशन, पुदुच्चेरी में 1559 पोलिंग स्टेशन होंगे  : C


- पांच राज्यों में 824 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें 18.68 करोड़ वोटर्स हैं. इन पांच राज्यों में 2.7 लाख पोलिंग स्टेशन तैयार किए जाने हैं : C


- हमारी टीम ने चार राज्यों का दौर किया है और मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गई है : 

- बिहार में पिछली बार से ज़्यादा मतदान हुआ, गृह मंत्रालय से सुरक्षाबलों के बारे में और रेलवे से ट्रांसपोर्ट के विषय में चर्चा की. चुनाव आयोग कोरोना के चलते भारी चुनौतियों के बीच काम कर रहा है  : 

- पश्चिम बंगाल में 2016 का विधानसभा चुनाव 4 अप्रैल से 5 मई 2016 के बीच 6 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 294 विधानसभा सीटों में से 211 यानी दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीतकर दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब कांग्रेस (Cngress) को 44, वाम दलों (Left Parties) को 33 और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के साथ चुनाव लड़ने वाली BJP महज 3 सीटें ही जीत पाई थी

- असम में भी बीजेपी लगातार चुनावी कैंपेन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई नेता इन चुनावी राज्यों में लगातार चुनावी जनसभा, रैलियां और रोड शो कर रहे हैं

- बंगाल में बहुमत का जादुई आंकड़ा 148 है. 6 चरणों के 2011 के चुनाव में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. ममता की अगुवाई वाले इस गठबंधन ने वाम दलों के 34 साल पुराने शासन को उखाड़ फेंका था. टीएमसी को 2011 में 184 और कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं...






Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल