सूरत *सवा तीन करोड़ का फर्जी चेक भुना कर बैंक के साथ धोखाधड़ी का प्रयास* - ```उमरा पुलिस ने बैंक की मदद से दो जनों को किया गिरफ्तार```


 कुलदीप मोर्य।                       अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता।                  गुजरात ब्यूरो प्रमुख


सूरत. चेन्नई की एक बैंक का सवा तीन करोड़ रुपए का फर्जी चेक तैयार कर उसे अठवालाइन्स के एक बैंक में भुनाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर चैक भुनाने के लिए आए दो जनों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक वेसू शिवसागर रेजिडेंसी निवासी रवि गगलाणी व सगरामपुरा कादर अजीज स्ट्रीट निवासी शोएब सोफावाला ने मिल कर आईसीआईसीआई बैंक की अठवालाइन्स शाखा के साथ धोखाधड़ी का प्रयास किया। वे सोमवार दोपहर बैंक में एडीपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक चेक किसी विश्वकर्मा इंटरप्राइज अकाउन्ट में ट्रांसफर करवाने के लिए लेकर आए।

चेक पर एडीपी इंडिया के डिरेक्टर के हस्ताक्षर थे और सवा तीन करोड़ रुपए दर्ज थे। राशि बहुत बड़ी होने के कारण बैंक कर्मियों ने चैक होल्ट पर रखा। चेन्नई की ब्रांच में तस्दीक करने के लिए ईमेल किया। वहां से जवाब मिला कि अकाउन्ट धारक ने ऐसा कोई चेक जारी नहीं किया है।

बुधवार को रवि गगलाणी फिर बैंक में चेक की स्थिति जानने के लिए आया। बैंककर्मियों ने उसे बताया कि चेक होल्ट पर है। फिर पुलिस को इसकी खबर की। पुलिस ने चेक की पड़ताल के बाद गुरुवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया। रवि और उसके साथी शोएब को हिरासत में ले लिया।

बड़ा रैकेट होने की आशंका

पुलिस को दोनों आरोपियों के तार फर्जी चेक भुनाने वाले बड़े रैकेट से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस का कहना हैं कि चेक उन्होंने कहां से हासिल किया और पहले भी इस तरह कोई फर्जी चेक भुनाए थे या नहीं इस बारे में विस्तृत पूछताछ नहीं हो पाई है। दोनों के कोविड टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल