गुजरात सरकार ने 4 शहरों में रात्रि कर्फ्यू 15 फरवरी तक बढ़ा दिया शादी समारोह में 200 लोगों की छूट*

 


कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता।           गुजरात ब्यूरो प्रमुख

गुजरात सरकार ने चार शहरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात्रि कर्फ्यू 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। सरकार ने विवाह समारोह में 200 लोगों के शामिल होने तक की छूट दे दी है। कोरोना महामारी के चलते गुजरात में भी देश के अन्य राज्यों की तरह केंद्र सरकार की ओर से जारी महामारी गाइडलाइन की पालना की जा रही है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार समय-समय पर कर्फ्यू लगा रही है। सार्वजनिक समारोह को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी करती है। गुजरात में अगले माह स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं तथा इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने रात्रि कर्फ्यू फिलहाल समाप्त नहीं किया है।गुजरात के साथ ही राजस्थान में भी रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था, लेकिन अब राजस्थान में रात्रि कर्फ्यू हटा दिया गया है। गुजरात में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लागू रखा है। हालांकि सरकार ने विवाह समारोह मैं 200 मेहमान शामिल करने तक की छूट दे दी है लेकिन कोरोना गाइडलाइन को लेकर अभी भी गुजरात सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 260901 हो गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 4385 हो चुका है। अहमदाबाद में सबसे अधिक 60925 केस अब तक सामने आ चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 2293 हो गया है। पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 426 केस सामने आए, जबकि अकेले अहमदाबाद में इनकी संख्या 77 है। स्थानीय निकाय चुनाव में अब पार्टी के कार्यकर्ता पांच-पांच की संख्या में घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता पांच से अधिक एकत्र नहीं हो सकेंगे तथा घर-घर प्रचार करने के लिए एक समूह में सिर्फ पांच कार्यकर्ता ही शामिल होंगे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल