*गुजरात विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में*


कुलदीप मोर्य।                      अंजना मिश्रा
सूरत संवाददाता।               गुजरात ब्यूरो प्रमुख


 गुजरात - प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बाद लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने वाले राज्यों में गुजरात भी शामिल हो सकता है। गुजरात विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग के उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ मंत्रियों के समक्ष इस कानून की रूपरेखा पेश करने के बाद इसका ड्राफ्ट तैयार करेंगे। गुजरात विधानसभा का आगामी बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होगा तथा 2 मार्च को राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नितिन पटेल बजट पेश करेंगे। सरकार इस सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून ला सकती है। गृह विभाग के आला अधिकारी लव जिहाद कानून की रूपरेखा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा वरिष्ठ मंत्रियों के समक्ष इसका एक प्रेजेंटेशन किया जाएगा तथा मंत्री समूह से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ विदेश लाने के लिए गृह विभाग इसका एक ड्राफ्ट तैयार करेगा।

हालांकि आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से इसका कोई दवा नहीं किया जा रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनसुख वसावा, विधायक शैलेश मेहता, शशिकांत पंड्या सहित सरकार व संगठन के कई नेता इस कानून पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर चुके। मुख्यमंत्री रुपाणी आतंकवाद, भ्रष्टाचार, संगठित अपराध, रिश्वतखोरी तथा अभी तरीके से सरकार व लोगों की भूमि कब जाने के खिलाफ सख्त कानून ला चुके हैं, अब बारी बहला-फुसलाकर अथवा धमकी देकर विवाह करके धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ कानून लाने की है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल