*सूरत विपुल गाजीपुरा गेंग के खिलाफ गुजसीटॉक के तहत गिरफ्तारी*


 कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख

सूरत-गुजरात कंट्रोल ऑफ टेरेरिजम एन्ड ओर्गेनाईज क्राईम (गुजरात आंतकवाद और संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) गुजसीटोक कानून का 1-12-2019 से अमल शुरू किया है। डीपीजी गुजरात राज्य तथा सूरत शहर पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर के मार्गदर्शन में शहर की सक्रिय विभिन्न गेंग की गुप्त जानकारी प्राप्त की गयी। विपुल गाजीपुरा गेंग के खिलाफ गुजसीटोक एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके सागरीतों को गिरफ्तार किया गया।आज विपुल गाजीपुरा गेंग के खिलाफ अपराध दर्ज कीया गया है।

इस गेंग के मुख्य सागरीतों में विपुल डाह्याभाई गाजीपुरा, डेनिश उर्फ नानो उर्फ डेनियो रमेशचंद्र बिलाडीवाला, अल्ताफ गफुरभाई पटेल, अंकितकुमार उर्फ डोक्टर करमवीरसींग, शशांकसिंह उर्फ मोहित विश्वप्रतापसिंह , उज्जवलसिंह उर्फ युडी ब्रिजमोहनसिंह, , अर्जुनकुमार उर्फ अरविंद सतनारायण पांडे, कपिलकुमार उर्फ पोपीन उर्फ धनराज उर्फ जटाऊ उर्फ कपिल वकील मामचंद , आझाद उर्फ आझाद पठाण अैयुबखान खोजा, मोहंमद इलियास मोहमंद बीलाल कापडीया के बारे मे पुलिस गुप्त जानकारी प्राप्त कर ली है।

इस गेंग के खिलाफ शहर के ‌विभिन्न पुलिस थानों में 30 शिकायत दर्ज है। हत्या, महाव्यथा, लुट, फिरौती, मिलकत संबंधी शिकायत जैसे मामलों में कई साथी गिरफ्तार भी हो चुंके है फिर भी इनका नेटवर्क जारी था। पुलिस ने इस गेंग के सागरितों में उज्जवलदिप ब्रिजमोहन राजपुत उम्र 28 निवासी ग्लोबल व्यु एपार्टमेन्ट देलाडवा गांव डिंडोली, अर्जुनकुमार सतनारायण पांडे निवासी गार्डन व्यु एपार्टमेन्ट कतारगाम को गिरफ्तार करके अन्य साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।

सूरत पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दो महिनो के दौरान सूरत शहर पुलिस ने संगठीत अपराध पर काबू पाने के लिए आशिफ टामेटा गेंग, लालु जाझम गेंग, अशरफ नागोरी गेंग पर गुजसीटोक के तहत अपराध दर्ज कर आरोपीओं को गिरफ्तार किया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल