उपजेल गौहरगंज में 83 कैदियों की गई HIV की जांच।


ऋषभ यादव

औबेदुल्लागंज(सं):-उपजेल गौहरगंज जिला रायसेन में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सामिति भोपाल व द्वारका वुमन चाइल्ड केयर सोसाइटी मण्डीदीप जिला रायसेन (लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के तहत HIV व टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन उपजेल में किया गया।जिसमे जेल के 83 बंदियों की HIV व सिफलिस की जांच की गई एवं उन्हें HIV एड्स व क्षय रोग जैसी बीमारी हेतु जागरूक किया गया व कारण लक्षण व रोकथाम हेतु उपाय बताय गए।केम्प में उपजेल अधीक्षक आशीष मंजना व अंकुर बिल्लोरे परियोजना प्रबधंक द्वारका वुमन सोसाइटी,मनीष साध पेरामेडिकल स्टॉफ व सुनीता माझी परामर्शदाता की अध्यक्षता में जेल के समस्त 83 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं एचआईवी की जांचें की गई।साथ ही उपस्थित समस्त गणमान्यो द्वारा समस्त केदियो को जागरूक किया तथा अच्छे कार्य करने की ओर प्रोत्साहित किया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल