सूरत व्यापारी के बेटे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर 3 करोड़ की मांगी फिरौती*


 कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख


सूरत शहर भटार रोड स्थित करीमाबाद सोसायटी में रहनेवाला युवक सुबह बाईक पर जीम में जा रहा था तभी कार में आए अज्ञात लोगों ने अपहरण करके तीन करोड की फिरोती मांगी होने के मामले की जांच पुलिस कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उच्च पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। अपहर्ता शाम तक सुरक्षित घर पहुच गया है फिरोती की रकम के बारे मे परिवार और पुलिस ने कोई जानकारी नही दी।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भटार रोड स्थित करीमाबाद सोसायटी में रहनेवाले खोजा समाज के व्यापारी के पुत्र का सूबह अपहरण हुआ। युवक सूबह सातेक बजे बाईक से जीम पर जाने के लिए निकला थी तभी घरे के पास ही घटना घटी।कार में आए अज्ञात लोगों ने बाईक को साईड में कराकर युवक का अपहरण कर गये थे।

घटनास्थल पर से युवक की बाईक और बुट भी मिले। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उच्च पुलिस अधिकारियों का काफीला स्थल पर पहुंच गया। आसपास के लोगो की पुछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गयी है। उमरा पुलिस के अलावा इस मामले मे डीसीबी, पीसीबी और एसओजी की टीम भी जांच में जुटी है।

अपहरणकारों ने युवक का अपहरण करने के बाद 3 करोड की फिरौती मांगी होने का फोन घर पर आया होने की चर्चा हो रही है। युवक का अपहरण करने से पुर्व अपहरणकर्ताओं ने पुरी रेकी की थी जिससे युवक के सुबह घर से बाहर निकलने और वापस आने के समय की जानकारी जुटाई होगी।

पुलिस को अभी तक अपहरणकारों की कोई ठोस जानकारी नही मिली। अपहर्ता शाम तक सुरक्षित घर पहुच गया है फिरोती की रकम के बारे मे परिवार और पुलिस ने कोई जानकारी नही दी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल