कमलनाथ जी फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ रुपये खा गए': CM शिवराज


 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर वार किया है। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'कमलनाथ जी फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ रुपये खा गए।'

बता दें, सीएम शिवराज सिंह ने ये बात सागर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के दौरान कही।बता दें, बीते कई महीनों से दिल्ली के सटे इलाकों में किसान तीनों कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी पर हमलावर है और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। इसी को लेकर शिवराज सिंह ने कमलनाथ की आलोचना की है। कमलनाथ ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली का देपालपुर में नेतृत्व किया था। इस दौरान वह कृषक बहुल कस्बे में खुद ट्रैक्टर चलाते दिखाई दिए थे। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल