*सूरत मोबाइल ऐप से सट्टा खेल रहे तीन युवक गिरफ्तार मुद्दामाल सहित 1.39 लाख रुपए जब्त *


 कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख

सूरत शहर के सरथना व्रजचौक राज इम्पीरियल के पास पान के गल्ला के पास, कल शाम को पीसीबी ने मोबाईल में डायमंड नामक एक एप्लिकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में क्रिकेट, टेनिस, पोकर, तीनपत्ती जैसे गेम पर सट्टा खेल रहे तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से 91,000 रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन सहित कुल 1.39 लाख रु. मुद्दामाल जब्त किया है। जबकि आईडी बनानेन वाले दो को वान्टेड घोषित किया है।

पीसीबी द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर गत रोज सायं के समय सरथाणा व्रज चौक राज इम्पीरीयल के पास कृष्णा पान के गल्ले के पास मोबाईल फोन में ऑनलाइन सट्टा खेलते राजेश रमेशभाई तेजानी (उम्र- 30), घर नं 26,माधवबाग सोसायटी पूणागाम थथा मूल-वरेल गाम, ता.सिहोर, जिला भावनगर), शुभम हर्षदभाई धोरजिया (उम्र-19, निवासी) फ्लैट नंबर सी / 1402, ब्लॉसम होम्स , एबीसी सर्किल के पास, मोटा वराछा, सूरत, मूल निवासी- हाथीगढ़ गाम, ता. लीलीया, जिला-अमरेली तथा अश्विन वालजीभाई अणधण ( उम्र-27) निवासी- फ्लेट नंबर बी-804, हेतवी हाइट्स लजामणी चौक के पास, मोटा वराछा, सूरत, मूल निवासी- मोटी मांडवाल गाम, ता. तलाजा, जिला- भावनगर) को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार तीनों में से, राजेश तेजानी डायमंड नामक ऐप की मास्टर आईडी सूरत के विशाल और नंदलाल के पास से प्राप्त कर शुभम एवं अश्विन जैसे ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए क्लायन्ट आईडी देता था। पीसीबी ने तीनों से 91,030 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन मिलाकर कुल 1,39,030 रुपये जब्त किए और सुपर आईडी धारक विशाल और नंदलाल को वांछित घोषित कर आगे की कार्रवाई की।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल