भारत में पुणे के बाद सूरत दूसरा शहर, रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत* *- भारत में पुणे के बाद सूरत दूसरा शहर*


 

कुलदीप मोर्य।                अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता।              गुजरात ब्यूरो प्रमुख

सूरत.

यहां मरीना ग्रांड अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा घुटने के जोड़ों की रोबोटिक सर्जरी की भी सुविधा शुरू हो गई है। रोबोटिक सर्जरी कंप्यूटराइज होने के चलते ऑपरेशन में भूल होने की संभावना नहीं के बराबर होती है। बताया गया है कि रोबोटिक सर्जरी की तकनीक एशिया में सिर्फ भारत में उपलब्ध हैं।

ज्वॉइंट विशेषज्ञ और रिप्लसमेंट सर्जन डॉ. अशोक सूर्यवंशी ने बताया कि दिसम्बर के अंत से मरीना ग्रांड अस्पताल में घुटने के जोड़ों का रिप्लेसमेंट रोबोटिक सर्जरी से शुरू किया जा रहा है। मरीना ग्रांड अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, आथ्रोस्कोपी (दूरबीन से सर्जरी) और ऑर्थोप्लास्टी (जॉइन्ट रिपलसमेंट) की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पुणे के बाद सूरत एकमात्र शहर है जहां रोबोटिक सर्जरी शुरू की गई है। इसके लिए मरीना ग्रांड अस्पताल में 2.1 जनरेशन की रोबोटिक मशीन है।

डॉ. अशोक ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के केस में दरअसल, रोबोट सर्जरी नहीं करते, बल्कि रोबोट के शक्ल में कंप्यूटराइज्ड तरीके से ऑपरेशन के दौरान बारिक से बारिक बातों का ध्यान रखते हुए चिकित्सक ही सर्जरी को पूरा करते हैं। ऐसे सर्जरी करने वाले चिकित्सक के पास विशेष प्रकार की दक्षता, रोबोटिक मशीन और अनुभव होना जरूरी होता है। जोडों से जुड़ी तकलीफ के बारे में उन्होंने कहा कि इसके कई कारण हो सकते है। तकलीफ के शुरूआत में ही अच्छे डॉक्टर का सम्पर्क कर दर्द से निदान जरूरी है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल